White // सृजन के संग्राम // इंजीनियरों का जीवन है | हिंदी कविता

"White // सृजन के संग्राम // इंजीनियरों का जीवन है , मेरी मेहनत का संग्राम हर दिन एक नई चुनौती है , हर रात एक नया काम ।। इन नये नये मशीनों की धुन है , और अनेक विज्ञान का ये मेल उनके बिना ये अधूरी है , हर एक व् नये प्रगति की ये रेल ।। इन पुलों से सड़कों तक, इमारतों से गांव तक ये इंजीनियरों के बिना , ये सब अधूरा है हर ठांव तक ।। उनकी मेहनत और लगन , मेरे इस देश का प्राण है उनके बिना ये अधूरी , हर एक निर्माण की ये शान है ।। अपने इन धातु और कंक्रीट से , रचते नई ये एक कहानियां के उनके बिना ये अधूरी सी , जो हमारी सभी ख्वाहिशें के ।। मेरे देश की तरक्की में , इनकी ही तो सबसे बड़ा योगदान ये इंजीनियर ही तो होते हैं , हर वो निर्माण का प्राण ।। अपने इन रातों की नींद को खोकर, यु करते हर समाधान हर एक समस्या का हल, उनकी वो सोच का कमाल ।। अपने उन सपनों को देते हैं, वो वास्तविकता का रंग वो इंजीनियरों का है ये योगदान , जो सबसे देते अनमोल संग।। ©बेजुबान शायर shivkumar"

 White // सृजन के संग्राम //

इंजीनियरों का जीवन है , मेरी मेहनत का संग्राम 
हर दिन एक नई चुनौती है , हर रात एक नया काम ।।
इन नये नये मशीनों की धुन है , और अनेक विज्ञान का ये मेल 
उनके बिना ये अधूरी है , हर एक व् नये प्रगति की ये रेल ।।

इन पुलों से सड़कों तक, इमारतों से गांव तक 
ये इंजीनियरों के बिना , ये सब अधूरा है  हर ठांव तक ।।
उनकी मेहनत और लगन , मेरे इस देश का प्राण है
उनके बिना ये अधूरी , हर एक निर्माण की ये शान है ।।

अपने इन धातु और कंक्रीट से , रचते नई ये एक कहानियां के
उनके बिना ये अधूरी सी , जो हमारी सभी ख्वाहिशें के ।।
मेरे देश की तरक्की में , इनकी ही तो सबसे बड़ा योगदान 
ये इंजीनियर ही तो होते हैं , हर वो निर्माण का प्राण   ।।

अपने इन रातों की नींद को खोकर, यु करते हर समाधान 
हर एक समस्या का हल, उनकी वो सोच का कमाल ।।
अपने उन सपनों को देते हैं, वो वास्तविकता का रंग
वो इंजीनियरों का है ये योगदान , जो सबसे देते अनमोल संग।।

©बेजुबान शायर shivkumar

White // सृजन के संग्राम // इंजीनियरों का जीवन है , मेरी मेहनत का संग्राम हर दिन एक नई चुनौती है , हर रात एक नया काम ।। इन नये नये मशीनों की धुन है , और अनेक विज्ञान का ये मेल उनके बिना ये अधूरी है , हर एक व् नये प्रगति की ये रेल ।। इन पुलों से सड़कों तक, इमारतों से गांव तक ये इंजीनियरों के बिना , ये सब अधूरा है हर ठांव तक ।। उनकी मेहनत और लगन , मेरे इस देश का प्राण है उनके बिना ये अधूरी , हर एक निर्माण की ये शान है ।। अपने इन धातु और कंक्रीट से , रचते नई ये एक कहानियां के उनके बिना ये अधूरी सी , जो हमारी सभी ख्वाहिशें के ।। मेरे देश की तरक्की में , इनकी ही तो सबसे बड़ा योगदान ये इंजीनियर ही तो होते हैं , हर वो निर्माण का प्राण ।। अपने इन रातों की नींद को खोकर, यु करते हर समाधान हर एक समस्या का हल, उनकी वो सोच का कमाल ।। अपने उन सपनों को देते हैं, वो वास्तविकता का रंग वो इंजीनियरों का है ये योगदान , जो सबसे देते अनमोल संग।। ©बेजुबान शायर shivkumar

#engineers_day #Engineering #engineersDay #Engineer #बेजुबानशायर #कविता95 #happyengineersday @Kshitija @writer....Nishu... @Sethi Ji @poonam atrey @Andy Mann कविताएं हिंदी कविता कविता कोश


// सृजन के संग्राम //

इंजीनियरों का जीवन है , मेरी #मेहनत का संग्राम
हर दिन एक नई चुनौती है , हर रात एक नया काम ।।
इन नये नये मशीनों की धुन है , और अनेक विज्ञान का ये मेल

People who shared love close

More like this

Trending Topic