मैं वह smiley इंसान हूं,
जिसे यह पता है कि
उसे धोखा कौन दे रहा है ,
उससे झूठ कौन बोल रहा है ,
उसकी जिंदगी से खेल कौन रहा है ,
अपनो के दिल का फरेब सब.....
फिर भी खुश हूं,
मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं,
दिल मे कोन झाकता है ,
चेहरे पे मुस्कान तो है।।
©Sunvinder Kaur