White मै एक कोने मे खड़ी
उन तमाम लोगो को देख मुस्कुराये
जा रही थी
की वो अभी किशोरअवस्था और जवानी के बीच
को ओढ़े मदहोस झूम रहे है
क्या कहे ! अब दुआ है की मेरी उम्र का तजुर्बा
थोड़ा कम मिले उनको
सुना है सड़क के उस पार
लाशों का जमात है
मै बिचो बीच खड़ी काफिले का हिस्सा नही बनुगी
सुनो ! फूक देना मुझे रूह के उपस्थिति मे
©चाँदनी
#उम्र का तजुर्बा
👏 👏 👏