**हौंसला रख, समय तेरा आएगा**
हौंसला रख, विश्वास जगाए रख,
अंधेरों के पार सूरज लाए रख।
हर मुश्किल एक कहानी सुनाएगी,
तेरे इरादों को और मजबूत बनाएगी।
घड़ी चाहे आज किसी और की हो,
पर मेहनत तेरी पहचान बताएगी वो।
जो झुका आज, कल तेरा सिर उठाएगा,
समय की धारा तेरा नाम गुनगुनाएगा।
सपनों को अपने परों से सजाए रख,
दिल में जीत की मशाल जलाए रख।
धैर्य का दीप जलता रहेगा हर पल,
एक दिन तेरा सितारा चमकेगा बल।
वक्त के हाथों में है खेल अनोखा,
मंज़िल तेरी होगी, ये है सच का शोखा।
तो बढ़ता चल, न हार मान कभी,
तेरा ही होगा, जो तुझसे दूर अभी।
©Writer Mamta Ambedkar
#adventure