White मां मेरी मां
दुनिया की सबसे खूबसूरत मां
जिसने मुझे जन्म दिया
पालने में झुलाया
गोद में सुलाया
उंगली पकड़कर चलना सिखाया
दुनिया की अच्छी बुरी बातें सिखाई
बिना डरे आगे बढ़ना सिखाया
भीड़ में खुद की पहचान बनाना सिखाया
कामयाबी की ऊंची सीढ़ी पर चढ़ना सिखाया
जिंदगी की हर उतार-चढ़ाव पर चलना सिखाया
यूं तो उन्होंने पूरी जिंदगी मुझे सिखाया
पर अब मैं उनका हाथ पकड़कर
उनका सहारा बनूं यही मेरी इच्छा है
मां मेरी मां तू दुनिया की सबसे खूबसूरत मां है
-Bibha विभा
©Utkrisht Kalakaari
#mothers_day #Nojoto #Hindi #nojotohindi #Love #maa @Niaz (Harf) @Sethi Ji @Mili Saha हिमांशु Kulshreshtha @Anudeep