सुनो, मेरे पहले प्यार चल कर इस प्यार के रस्ते
मैंने है बस ठोकर ही खाई
ना उसने समझी मेरी बात
ना मैंने उसको समझाई
रो लेती थी बैठ किसी कोने में
जब भी याद मुझे तेरी आई
खिलखिलाती तेरे होंठो की हंसी
मेरे चेहरे पर भी मुस्कुराहट लाई
पहला ज़ख्म और पहली मोहब्बत
आज दोनों ही याद आई
वाह री जिंदगी क्या सीख सिखाई
#firstlove💔
👏 👏 👏 👏 👏 👏 👏