"मैं कल से नोजोटो छोड़ दूँगी
क्योंकि कल लाख कोशिश के
बाद लोड नहीं हुआ। और आज
जब हुआ तो एक नम्बर पर ला
खड़ा कर दिया गया।नोजोटो को
चाहिए था कि उसकी गलती से
कोई लोड नहीं कर पाया तो सब
का जो था वही रहने दिया जाता,
लेकिन नहीं सबको एक नम्बर
दे दिया गया होगा।अब मेरे से ये
लुढ़कने वाला खेल नहीं खेला
जाएगा,पहले भी कई बार लुढ़का
दिया गया है मुझे,अब बस और नहीं।
©shashi kala mahto
"