आज मेरे अंदर कुछ टूट गया
कोई मेरा अपना मुझसे रूठ गया
ज़िंदगी के इस सफर मे, वो कहीं छूट गया
आज मेरा अंदर कुछ टूट गया
टूटा है जो, फिर ना जुड़ेगा
कमी तेरी कोई ना भरेगा
छोड़ के मुझको इस भीड़ मे अकेला, तू कहाँ गया
आज मेरे अंदर कुछ टूट गया
तेरे साथ पूरे थे
आज हम अधूरे है
मुकम्मल मेरा जहां, बिन तेरे वीराना हो गया
आज मेरे अंदर कुछ टूट गया
तेरे है और तेरे रहेगे
तेरे सिवा किसी को अपना ना कहेगे
अपना था ना इसलिए रूठ गया
आज मेरे अंदर कुछ टूट गया
छूटा था तू जहां, सब वही छूट गया
जिंदगी जीने का जज्बा ही टूट गया
सपना देखा था, जो हमने मिलके
आज वो भी आँख मूदँ गया
आज मेरे अंदर कुछ टूट गया
©swara wadhwa
@Aaru Bishnoi @Mysterious Girl @Sonu Goyal @Simran Wadhwa @Kanak Tiwari @pramodini mohapatra @Priya singh @An_se_Anshuman Kavya @Zajbaat
it's copyright ©️
but i like it
& relate my life 🙂
@Aaru Bishnoi