Simran Wadhwa

Simran Wadhwa Lives in Karnal, Haryana, India

❤️❤️ अक्सर मुस्कुराते चेहरे गम छुपाते बहुत है, ओर लोग कहते है कितने खुशनसीब है ये कि मुसकुराते बहुत हैं!!😋 Insta : Simran3327

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#sadquotes  
जाना जान जा रही है सोचते सोचते,
तू कैसे गैर का हो गया मेरा होते होते!!

©Simran Wadhwa

#sadquotes

5,349 View

एक बेरंग सी जिंदगी में जा कर, ज़िंदगी में रंग भरे जिसने!! उसकी जिंदगी से ही रंग छीन लिए, उस नए रंगीन शख्स ने!! ©Simran Wadhwa

 एक बेरंग सी जिंदगी में जा कर,
ज़िंदगी में रंग भरे जिसने!!
 उसकी जिंदगी से ही रंग छीन लिए,
उस नए रंगीन शख्स ने!!

©Simran Wadhwa

😌😌

145 Love

 इश्क में कितना खुबसूरत तौफा मिला हमको ,
एक बेवफ़ा से बेवफ़ा का नाम मिला हमको!!

©Simran Wadhwa

💞

3,849 View

 बहुत होगया लिखा-पढ़ा ,
चल अब मुद्दे  पर आते है!!
तुम हमारे, हम तुम्हारे,
आज से ये बेपाख रिश्ता निभाते है!!

©Simran Wadhwa

❤️

2,848 View

 माना मेरे लिखे ख्याल अक्सर बेवफाई पर होते है,
पर कालपनिक है ये  हर बार बताती हूं!!
ओर जमाना पूछता है उस शक्स बारे,
कैसे बता दू उनके बारे!!

भरी महफ़िल में नाम ले दू उनका,
और कर दू इश्क नीलाम अपना,
अरे इतनी सस्ती हमारी मोहब्ब्त नहीं!!

©Simran Wadhwa

❤️🎉

4.54 Lac View

#ThomsoOpenMic

💔❤️ #ThomsoOpenMic

3.56 Lac View

Trending Topic