ज़िंदगी में बहुत से ऐसे समय आते हैं जब हम किसी न किसी वजह से खुदको मजबूर पाते हैं यां हार मान लेते हैं। लेकिन हमें खुदका मनोबल अपने आप से ही बढ़ाना होता है। ठीक वैसे ही जैसे हम बचपन में चलने की कोशिश करते हैं और गिरते हैं लेकिन फिर भी हम चलने की कोशिश नहीं छोड़ते।
©Gourav Bhagat
#girgirkaruthte #Motivational #Life