White एक बचपन का ज़माना था,
जिसमें खुशियों का खजाना था,
चाहत चाद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दीवाना था,
ख़बर कुछ न होती सुबह की,
न शाम का ठिकाना था,
स्कूल जाना और रोज नए बहाने बनाना,
बस यही तो एक स्कूल न जाने का निशाना था,
रात में बैठकर जुगनू से बतियाना था,
जी हा,,,,,
एक बचपन का जमाना था।।
जिसमे खुशियों का खज़ाना था।।
क्योंकि एक बचपन का ज़माना था।।
©Radhika Verma
#love_shayari #bachapan #Child #old