White हाँ खुश हुँ मैं...तो क्या हुआ जो हसते-हसते रो जाती हूँ खुद को समेटते-समेटते फिर बिखर जाती हुँ,
बाते करती हुँ जिंदगी आबाद करने की और हरकते करती हुँ जिंदगी बर्बाद करने की,
हाँ खुश हूँ मैं...तो क्या हुआ चेहरे पर मुस्कान और आँखों में आंसू लिए फिरती हूँ दिनभर खोई खोई सी रहती हुँ जागी ना सोइ सी रहती हूँ दोस्तों के साथ कम तारों की छाँव
में बैठना ज्यादा पसंद करती हूँ,
हाँ खुश हुँ मैं... तो क्या हुआ अब
लोगो से कम खुद से बाते ज्यादा करती हूँ
सवाल भी खुद से करती हूँ और जवाब भी खुद ही देती हूँ सारी गुफ़्तगु खुद से ही कर लेती हूँ,
हाँ खुश हूँ मैं....|
©Kanchan
#Tulips #alone_sad_shayri #Broken💔Heart #Oneside❤Love❤😢😢😢