Kanchan

Kanchan

unspoken words written by heart ❤️

https://www.instagram.com/nazm_by_golden_rose?igsh=Y2xtbGpuazFmYXp3

  • Latest
  • Popular
  • Video

हे मेरे रब कब होगा ठीक सब, कब करेगा तू मेरी दुआ कबूल कब होंगी मैं गमों से दूर, कोई दिन कोई तारीख तो बता, कब मिलेगी मेरी खुशियों को तेरी रज़ा..? ©Kanchan

#कविता  हे मेरे रब 
कब होगा ठीक सब,
कब करेगा तू मेरी दुआ कबूल
कब होंगी मैं गमों से दूर,
कोई दिन कोई तारीख तो बता,
कब मिलेगी मेरी खुशियों को तेरी रज़ा..?

©Kanchan

हे मेरे रब कब होगा ठीक सब, कब करेगा तू मेरी दुआ कबूल कब होंगी मैं गमों से दूर, कोई दिन कोई तारीख तो बता, कब मिलेगी मेरी खुशियों को तेरी रज़ा..? ©Kanchan

11 Love

चला गया वो... बिना सुने रह गई मैं बिना कहे, फिर एक बार हम अजनबी हुए, फासले हमारे दरमियाँ कुछ इस तरह हुए...| ©Kanchan

#कविता  चला गया वो... बिना सुने 
रह गई मैं बिना कहे,
फिर एक बार हम अजनबी हुए,
फासले हमारे दरमियाँ कुछ इस तरह हुए...|

©Kanchan

चला गया वो... बिना सुने रह गई मैं बिना कहे, फिर एक बार हम अजनबी हुए, फासले हमारे दरमियाँ कुछ इस तरह हुए...| ©Kanchan

12 Love

White जुदा होकर भी वो मुझसे जुदा नहीं होता हर वक़्त साँसो की तरह साथ है रहता, क़भी दिल बन कर धड़कता तो क़भी आंसू बनकर आँख से झलकता, क़भी याद बनकर याद आता तो क़भी ख्वाब बन कर रातों को जगाता, कोई कहो उसे जाकर दूर होना था तो ज़रा ठीक से होता यूँ पल पल का मरना मुझसे सहा नहीं जाता....| ©Kanchan

#कविता #love_shayari #adhooraishq  White जुदा होकर भी वो मुझसे जुदा नहीं होता
हर वक़्त साँसो की तरह साथ है रहता,
क़भी दिल बन कर धड़कता तो क़भी आंसू बनकर आँख से झलकता,
क़भी याद बनकर याद आता तो क़भी ख्वाब बन कर रातों को जगाता,
कोई कहो उसे जाकर दूर होना था तो ज़रा ठीक से होता यूँ पल पल का मरना मुझसे सहा नहीं जाता....|

©Kanchan

White लोगो ने कहा भूल जा उसे......मैंने कहा....... कोई लम्हा होता तो भूल जाती कम्बख्त मोहब्बत निकला खुशियाँ होता तो भूल जाती कम्बख्त...दर्द निकला, कोई किस्सा होता तो भूल जाती कमबख्त...मेरे दिल की कहानी निकला, बातें होता तो भूल जाती कमबख्त... यादें निकला, दिन या हफ्ता होता तो भूल जाती कमबख्त...मेरी ज़िंदगी का एक अरसा निकला, homework copy होता तो भूल जाती कम्बख्त...exam paper निकला, book का chapter होता तो भूल जाती कम्बख्त... research का topic निकला, teacher का lecture होता तो भूल जाती कमबख्त.. मेरे दिल का fracture निकला, कोई रुमाल होता तो भूल जाती कमबख्त... मेरा आंचल निकला, चश्मा होता तो रख के भूल जाती कमबख्त... मेरी आँखों का पसंदीदा नज़ारा निकला, नहाना होता तो भूल जाती कम्बख्त खाना निकला, घर के काम होता तो भूल जाती कम्बख्त phone चलाना निकला.... | 😓😓😓 ©Kanchan

#कविता #onesidedlove #sad_shayari #adhurapyar  White  लोगो ने कहा भूल जा उसे......मैंने कहा.......
कोई लम्हा होता तो भूल जाती कम्बख्त मोहब्बत निकला खुशियाँ होता तो भूल जाती कम्बख्त...दर्द निकला,
कोई किस्सा होता तो भूल जाती कमबख्त...मेरे दिल की कहानी निकला,
बातें होता तो भूल जाती कमबख्त... यादें निकला,
दिन या हफ्ता होता तो भूल जाती कमबख्त...मेरी ज़िंदगी का एक अरसा निकला,
homework copy होता तो भूल जाती कम्बख्त...exam paper निकला,
book का chapter होता तो भूल जाती कम्बख्त... research का topic निकला,
teacher का lecture होता तो भूल जाती कमबख्त.. मेरे दिल का fracture निकला,
कोई रुमाल होता तो भूल जाती कमबख्त... मेरा आंचल निकला,
चश्मा होता तो रख के भूल जाती कमबख्त... मेरी आँखों का पसंदीदा नज़ारा निकला,
नहाना होता तो भूल जाती कम्बख्त खाना निकला,
घर के काम होता तो भूल जाती कम्बख्त phone चलाना निकला.... |
😓😓😓

©Kanchan

White क्या लिखूं....उससे मिलना या फिर लिख दूँ उससे बिछड़ना, लिख दूँ उसकी यादें या फिर लिख दूँ उसकी मुलाकाते, लिख दूँ उसका मुझे देखना या फिर लिख दूँ उसका मुझसे नज़रे फेरना, लिख दूँ उसकी अच्छाई या फिर लिख दूँ उसकी रुसवाई,लिख दूँ वो सपने जो मेरी आँखों में चमकते थे या फिर लिख दूँ वो आंसू जो मेरी आँखों से झलकते थे, लिख दूँ उसकी बाते जो मीठी लगी या फिर लिख दूँ उसकी बाते जो तीर सी चुभी, लिख दूँ वो झूठ जिसमे वो सिर्फ मेरा था या फिर लिख दूँ वो सच जिसमे वो मेरा क़भी नहीं था...? ©Kanchan

#shaayariyonkasamandar #कविता #love_shayari #onesidelove  White  क्या लिखूं....उससे मिलना या फिर लिख दूँ उससे बिछड़ना,
लिख दूँ उसकी यादें या फिर लिख दूँ उसकी मुलाकाते, 
लिख दूँ उसका मुझे देखना या फिर लिख दूँ उसका मुझसे नज़रे फेरना,
लिख दूँ उसकी अच्छाई या फिर लिख दूँ उसकी रुसवाई,लिख दूँ वो सपने जो मेरी आँखों में चमकते थे या फिर लिख दूँ वो आंसू जो मेरी आँखों से झलकते थे, 
लिख दूँ उसकी बाते जो मीठी लगी या फिर लिख दूँ उसकी बाते जो तीर सी चुभी,
लिख दूँ वो झूठ जिसमे वो सिर्फ मेरा था या फिर लिख दूँ वो सच जिसमे वो मेरा क़भी नहीं था...?

©Kanchan

White हाँ खुश हुँ मैं...तो क्या हुआ जो हसते-हसते रो जाती हूँ खुद को समेटते-समेटते फिर बिखर जाती हुँ, बाते करती हुँ जिंदगी आबाद करने की और हरकते करती हुँ जिंदगी बर्बाद करने की, हाँ खुश हूँ मैं...तो क्या हुआ चेहरे पर मुस्कान और आँखों में आंसू लिए फिरती हूँ दिनभर खोई खोई सी रहती हुँ जागी ना सोइ सी रहती हूँ दोस्तों के साथ कम तारों की छाँव में बैठना ज्यादा पसंद करती हूँ, हाँ खुश हुँ मैं... तो क्या हुआ अब लोगो से कम खुद से बाते ज्यादा करती हूँ सवाल भी खुद से करती हूँ और जवाब भी खुद ही देती हूँ सारी गुफ़्तगु खुद से ही कर लेती हूँ, हाँ खुश हूँ मैं....| ©Kanchan

#Oneside❤Love❤😢😢😢 #alone_sad_shayri #कविता #Broken💔Heart #Tulips  White  हाँ खुश हुँ मैं...तो क्या हुआ जो हसते-हसते रो जाती हूँ खुद को समेटते-समेटते फिर बिखर जाती हुँ,
बाते करती हुँ जिंदगी आबाद करने की और हरकते करती हुँ जिंदगी बर्बाद करने की,
हाँ खुश हूँ मैं...तो क्या हुआ चेहरे पर मुस्कान और आँखों में आंसू लिए फिरती हूँ दिनभर खोई खोई सी रहती हुँ जागी ना सोइ सी रहती हूँ दोस्तों के साथ कम तारों की छाँव 
में बैठना ज्यादा पसंद करती हूँ,
हाँ खुश हुँ मैं... तो क्या हुआ अब 
लोगो से कम खुद से बाते ज्यादा करती हूँ
सवाल भी खुद से करती हूँ और जवाब भी खुद ही देती हूँ सारी गुफ़्तगु खुद से ही कर लेती हूँ,
हाँ खुश हूँ मैं....|

©Kanchan
Trending Topic