White जुदा होकर भी वो मुझसे जुदा नहीं होता
हर वक़्त साँसो की तरह साथ है रहता,
क़भी दिल बन कर धड़कता तो क़भी आंसू बनकर आँख से झलकता,
क़भी याद बनकर याद आता तो क़भी ख्वाब बन कर रातों को जगाता,
कोई कहो उसे जाकर दूर होना था तो ज़रा ठीक से होता यूँ पल पल का मरना मुझसे सहा नहीं जाता....|
©Kanchan
#love_shayari #adhooraishq