White तुम लौट आना,
जब मैं पुकारू नाम तुम्हारा,
तुम लौट आना,
अपनों की भीड़ में रह जाए जो हम अकेले,
तुम लौट आना,
ताने दे जब कभी जमाने वाले,
निभाने अपना फ़र्ज ,
तुम लौट आना,
कितनी भी हो काम जरूरी,
सब कुछ छोड़ कर,
तुम लौट आना,
जब कभी सताये तन्हाई,
मेरी जान तुम लौट आना,
जिन्दगी के सफ़र में
जब तुम्हें भी याद आये मेरी,
बिना कुछ सोचे हक़ से ,
तुम लौट आना,
वक़्त जब आए मेरी आख़िरी,
पूरे करने अरमाँ ,
मेरी जिन्दगी,
तुम लौट आना,,,,,,,,
©@manya Kashyap
#love_shayari #Nojoto #शायरी #इश्क़ #तुमसे #nojotohindi #story #poem #Love #Life