Sign in
@manya Kashyap

@manya Kashyap

सीधा दिल❤💘 में आती हूँ ~ but kisi ko samjh me nhi aati hu ,,,,,🥰🤗🥳😍manya kashyap💕💕

  • Latest
  • Popular
  • Video

New Year 2024-25 तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय, मैं कड़वी नीम करौली - सी, तुम बोलते मीठा लगता , मैं बोलती सदैव कड़वी बोली, तुम बोलते हो तो मानो जैसे, फूल झड़ते है , मैं बोलती हुँ तो प्रतीत होता, जैसे आँधी चलती हैं , बता दो अब राज प्रिय, तुम अपनी मीठी बोली का, मैं भी करू उपाय कुछ, अपनी नीम करौली बोली का, तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय,,,, ©@manya Kashyap

#शायरी #nojotohindi #Newyear2024 #Valentine #लव  New Year 2024-25             तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय,            
मैं कड़वी नीम करौली - सी, 
तुम बोलते मीठा लगता , 
मैं बोलती सदैव कड़वी बोली, 
तुम बोलते हो तो मानो जैसे, 
फूल झड़ते है  , 
मैं बोलती हुँ तो  प्रतीत होता, 
जैसे आँधी चलती हैं , 
बता दो अब राज प्रिय,
तुम अपनी मीठी बोली का, 
मैं भी करू उपाय कुछ,
अपनी नीम करौली बोली का,
तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय,,,,

©@manya Kashyap
 White तुम लौट आना,
जब मैं पुकारू नाम तुम्हारा, 
तुम लौट आना, 
अपनों की भीड़ में रह जाए जो हम अकेले, 
तुम लौट आना, 
ताने दे जब कभी जमाने वाले, 
निभाने अपना फ़र्ज , 
तुम लौट आना, 
कितनी भी हो काम जरूरी, 
सब कुछ छोड़ कर, 
तुम लौट आना, 
जब कभी सताये तन्हाई, 
मेरी जान तुम लौट आना, 
जिन्दगी के सफ़र में 
जब तुम्हें भी याद आये मेरी, 
बिना कुछ सोचे  हक़ से , 
तुम लौट आना, 
वक़्त जब आए मेरी आख़िरी,  
पूरे करने अरमाँ , 
मेरी जिन्दगी, 
तुम लौट आना,,,,,,,,

©@manya Kashyap

#love_shayari #Nojoto #शायरी #इश्क़ #तुमसे #nojotohindi #story #poem #Love #Life

198 View

#शायरी #nojotohindi #shayri #story #Quote

#Nojoto #nojotohindi #Love #Life #shayri #poem #story #ishq #Dard #Quote 💕💕

135 View

#इश्क़ #शायरी #ग़ज़ल #Life_experience #nojotohindi #लव    पश्चताप एक कहानी,
मेरे दर्द मेरी जुबानी, 
अधूरे इश्क़ की अधूरी कहानी, 
अनकहें अल्फ़ाज़ों की अनसुनी कहानी, 
सिसकते लफ्ज़ तरसती नजरें, 
उसका बदलना और मेरा बेमौत मारना, 
ख्वाहिशों का मेरे कत्ल होना, 
दर्द भरी घुटन भरी मेरी कहानी, 
पश्चताप एक कहानी,,,,,

©@manya Kashyap
 सीख लिया हमने, 
गैरमौजूदगी में तुम्हारे, 
जीना सीख लिया हमने, 
कौन कहता है कि , 
तुम नासमझ हो, 
मैंने तो जिन्दगी का सबसे जरूरी सबक, 
 सीखा तुमसे ही तो है मेरी जान,
रोते रोते मुस्कुराने का हुनर,,

©@manya Kashyap

#जिन्दगी #Nojoto #poem #Quote #story #Life #Life_experience #शायरी #Dard #Love 💕💕

180 View

#शायरी #कविता #ग़ज़ल #beautifulmoon #nojotohindi #story  Beautiful Moon Night आसमाँ हैरान है ,
देख के खुदाई जमाने की, 
कि यहाँ तो सब के सब खुदा बन बैठे है  ,
भूल कर अपनी औकातों को , 
हर कोई परेशां कर रहा है नेकदिल इंसानों को , 
छोड़कर डर खुदा का  , 
भूल चुका है ये हद अपना
देख रहा आसमाँ भी इन बनावटी मुखौटों के  , 
 पीछे छिपे कुछ मक्कारों को  , 
जो खुद को समझ बैठे है जो खुदा ए जमाना
आसमाँ हैरान है ,,,,,

©@manya Kashyap
Trending Topic