White हॅसते हुए इंसानों के राज़ गहरे होते हैं
धोखा देने वालों के बाल सुनहरे होते हैं
कितने सितम सहे हमने उनकी मोहब्बत में
अब किसी से आँखें मिलाने के भी पहरे होते हैं
इश्क़ के जख्म हरे होते हैं
ना जाने ज़िन्दगी में लोगों के कितने चेहरे होते हैं
किसको सनाऊं अपने दिल की दास्तान ऐ मेरे ख़ुदा
दुनिया में बेवफाई करने वाले अक्सर बहरे होते हैं
वोह सोचते थे हम उनकी मोहब्बत के काबिल नहीं
अब हम उनकी डूबती हुई कश्ती के साहिल नहीं
ढूँढ़ते रहे हमको टूटे हुए दिलों की महफ़िलों में
हर आने - जाने वाली मुश्किलों में
उनको क्या पता उनके इंतज़ार में , उनके हुस्न के एक दीदार मे हमारे कदम आज भी वही ठहरे होते हैं
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶
©Sethi Ji
#GoodMorning
#Sethiji
#22march
#Trending
#Zindagi
#nojotoapp
#nojotohindi
#nojotoshayari
बहुत खूब 👌 👌 भाई साहब 🙏🏼