"#ख़ामोशी
ख़ामोशी और सुकून का वास,
मंदिरों में मिलता है अहसास।
शांत मन और निर्मल हृदय,
यहाँ पाते हैं मुक्ति का द्वार।
विचारों का शोरगुल थमता,
अंतर की गहराई में उतरता।
इष्ट का स्मरण, मंत्रों का जाप,
मन को देते हैं अमृत का प्याप।
भक्तों की आस्था का केंद्र,
जहाँ भगवान का होता है स्मरण।
संकल्पों की सिद्धि का स्थल,
यहाँ मिलता है जीवन का बल।
©My Loquacious World
"