मत चलाओ ज़्यादा दिमाग अपना
दिल की सारी बातें दिल से बोल दो
छिपाए है जो अब तक राज़ "तुमने"
नई शुरुआत से पहले सारे खोल दो...
शिक्षा:- यदि आप अपने रिश्ते की नई शुरुआत करना चाहते है तो यह आपका कर्तव्य है कि उस रिश्ते के भविष्य की सुरक्षा के लिये, और सम्बन्ध में विश्वास की मजबूती हेतु उचित पारदर्शिता अवश्य रखे, अपने साथी को अंधेरे में रखकर विश्वास घात न करे, अन्यथा सम्भव है कि वह इंसान फिर सांसारिक रिश्तों पर कतई भरोसा न करे और आपका भी जीवन भर के लिये पूर्णतः त्याग कर दे...
©कृतान्त अनन्त नीरज...
#love