White छुपा लेते शोर,
दिल का - -
खामोशियों के,
साये में l
सजा लेते हैं,
मुस्कराहट - -
अपने लबों पर,
दर्द अपना - -
किसी को,
दिखाते नहीं - -
केवल,
मुस्कराहट - -
सजा लेते हैं l
खैरियत बता देते हैं,
हम सभी को - -
कोई पूछता,
जब हाल- -
हमारा तो l
खुद को,
खुद ही से - -
समझा लेते हैं,
किसी से,
अब कुछ - -
कहते नहीं l
©Sam
#samjha lete khud ko