"ये बात तब की है, जब किसी का आना था,,
हम किसी से मिले थे,
फिर हमेशा के लिए मिल जाना था,
कोई इज़हार-ए-मोहब्बत वाली बात न थी,
बातों ही बातों में कुछ बताना था,
हम उनसे मिले और मिलकर ही रहे गए,
कोई जादू टोना, या उनका फसाना था,,
ये बात तब की है, जब किसी का आना था,,
©Alok Kashyap
"