White गिरफ्त ए इश्क़ क्या है , जमाना नहीं जानता
रस्म ए मोहब्बत जानता है , निभाना नहीं जानता !!
निगाहें कैद कर लेती हैं सूरत ए यार की ...
ये शहर ,मकां ,घरों का ठिकाना नहीं जानता !!
बड़ी रहमत है खुदा की इश्क़ जो दस्तक दे ...
लौट जाए तो लौट के आना नहीं जानता !!
मिले मंज़िल या रहे उम्र भर सफ़र में हम ...
ये दुनियादारी की बातें हैं ,दीवाना नहीं जानता !!
बताता है वो हाल ए दिल यूं अपने लफ्जों से ...
सबब अश्कों का पर , वो बताना नहीं जानता !!
हो जो रूठा कभी तो बेरूखी जताता है ...
बात चाहत की हो तो जताना नहीं जानता !!
✍🏻
©Shikha Sharma
#Nojoto #Hindi #poem #Poetry #Shayari #इश्क #शायरी #Quote #ghazal love loves quotes love status quote on love love shayari @Annu Sharma @its_tezmi @gokul @The Unstoppable thoughts ਸਿਵੀਆ ਜੀ
Aree waaahh 😍 😍 😍.....kya baat haiiiiii 🌹 🌹 🌹.....bahut achhaa likha h aapne ❤️❤️❤️....keep it up 👍 🌹