White कैसे गुजारा किया जाए
इस जहाँ मे रह के
इस जहाँ से
कैसे किनारा किया जाए
बातें, जज्बाते सब महफुज है सबके
फ़िर कैसे अपने जख्मों के खातिर
जमाने को दगा दिया जाए
हम बुरे है बुरे ही रहेंगे
ये मेरा मत है
सोचो इन बातों के लिए
कैसे हम पर मर मिटने वालों से
वफा, जफ़ा, सफा सब छीन लिया जाए
कैसे गुजरा किया जाए
इस जहाँ से
कैसे किनारा किया जाए......
©चाँदनी