"कोई गले लगाए आज रोने का दिल है
कहना चाहता हूं कुछ,काश कोई सुन ले
कोई महसूस करे तो मैं गुनगुना लूं
मुस्कुराना चाहता हूं कोई तो वजह दे
गुजर रहा हूं कोई हाथ बढ़ाके रोक ले
कदम बढ़ा रहा हूं कोई तो साथ चले
किसी पर यकीन नहीं, पर उम्मीद तुमसे है
काश की मेरी उम्मीद यकीन में बदल जाए
कुछ अजीब सा लग रहा है, मैं डर रहा हूं
मैं बचना चाहता हूं, काश! कोई मुझे बचा ले
😊😊🤍🤍😊😊
©एक अजनबी
"