White दर्द अपना लिया हमनें,
अब मरहम की कोई तलाश नहीं रही,
अगर दिल दुखता है तो चुप चाप बैठ जाता हूं,
किसी से कोई उम्मीद, कोई आस नहीं रही,
ये महज़ बातें ही है कि वो साथ है तुम्हारे,
साथ रहकर भी दूरी है, वो एहसास..नहीं रही,
क्या फ़र्क पड़ता है कौन अपना है कौन पराया,
ज़िंदगी भी तो अपनी है, मगर अब खास नहीं रही..!!
©Vishakha Tripathi
#good_night_images