बखान कर सकूं तुम्हारा
ऐसा शब्दकोश मेरे पास नहीं
तुम दिल की धड़कन हो,
मेरी छोटी सी जिंदगी में
मेरे दिल के बहुत पास हो तुम
यहां कोई मुझे समझ नहीं पाया,
तुम दिल की खामोशी पढ़ लेती हो
सबको खुश रखना आता है तुम्हें
तुम हम सबका अभिमान हो
चंद पंक्तियों में नही लिखा जा सकता तुम्हें,
तुम गीता के रहस्य के समान हो
कोई अवगुण मुझे तुममें नजर नहीं आता,
तुम सर्वगुण संपन्न बाला हो
©indira
Wow bhut sandar 👌