बेहद जवलंत मुद्दा उठाया है बेटे,और काफी अच्छे डाटा के साथ जानकारी अपने दी है,बेहद दुखद है कि रिलेशनशिप में रहते हैं फिर चंद दिनों के बाद,उस रिलेशनशिप को तोड़कर दूसरी जगह और फिर ना जाने कितनी जगह,ऐसा लगता है जैसे रिश्ते बनाना और तोड़ना खेल हो गया है ,ये एक बुराई है बेटे जो पश्चिमी सभ्यता से हमारे देश में तीव्र गति से फैल रही है।
kamlesh pratap singh धन्यवाद मां जी। हर दिन जब ख़बर पढ़ता हूं तों दिल आहत होता है इसलिए मुझे लगता है कहीं ना कहीं जागरूकता की कमी के कारण इस युवाओं की जिन्दगी बर्बाद होती जा रही हैं । बस एक छोटा सा प्रयास लोगों को जागृत करने का।
बेहद जवलंत मुद्दा उठाया है बेटे,और काफी अच्छे डाटा के साथ जानकारी अपने दी है,बेहद दुखद है कि रिलेशनशिप में रहते हैं फिर चंद दिनों के बाद,उस रिलेशनशिप को तोड़कर दूसरी जगह और फिर ना जाने कितनी जगह,ऐसा लगता है जैसे रिश्ते बनाना और तोड़ना खेल हो गया है ,ये एक बुराई है बेटे जो पश्चिमी सभ्यता से हमारे देश में तीव्र गति से फैल रही है।