White सन्नाटे में यहां
हां यही अकेले हो तुम!
तुम्हे लगता है ना शोर है आसपास
वो भी मन का वहम है।।
भीड़ कही नहीं ,
सिर्फ कुछ साए है!
जो मानो बारिश की बूंदे बन आए!
थोड़ी देर रुक जाओ
ठहर जाओ...
खुद–ब–खुद अहसास होगा।
कि बूंदे और वो लोग कोई नहीं आसपास।।
सिर्फ और सिर्फ सन्नाटे में यहां....
©Ahsas Alfazo ke
#Shanti #akelapan
#life #Reality #ahsasalfazoke
हिंदी कविता कविता Extraterrestrial life कविताएं कविताएं