White Happy Diwali 🪔🎇🪔🎇🪔🎇💐💐
जगमग जगमग दीप जले
चारों ओर हो उजियारा
मिट जाए अंधियारा जग का
ऐसा हो दीपावली हमारा
धन धान्य लेकर आए मां लक्ष्मी
गणपति जी देंगे शुभ आशीष
रिद्धि सिद्धि संग रहे हमेशा
करें प्रार्थना हम झुका कर शीष
गुझिया मिठाई मीठे पकवान
झूक कर करें हम सबका सम्मान
कहे जोत ये दीपक का
मन के अंधियारे को मिटाओ
लेकर उम्मीद की ज्योति
जीवन पथ पर बढ़ते जाओ
नहीं किसी से बैर रखो
ना दो किसी को आघात
सत्य की राह पर चल कर
अपनाओ सच्चे मानवता का साथ
@सविता 'सुमन' सहरसा बिहार
©Savita Suman
#happy_diwali #happy_diwali