White न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है
यार जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्छा है
बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ
अब के पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है
ये चाय की चुस्कियां ये महफिलें अपनी जगह,
बस वो और आ जाए तो माहौल अच्छा है।
©अनुज कार्तिक
#good_night