तुम्हारा इंतज़ार जितना किया
किसी और का क्या ही किया होगा।
तुमने जितना मुझे अकेला किया,
किसी और ने क्या ही किया होगा।
फिरभी ये दिल तुमपर ही लगा रहता है,
जबकि इसे जितना दर्द तुमने दिया,
किसी और ने क्या ही दिया होगा।
©V.k.Viraz
#talaash Roshani Thakur Shilpa yadav @Sonu Goyal @Priya Gour @Pushpvritiya