White कोई निशानी देते जाते
झूठा चुंबन या गलबहियां
दर्द इतर कुछ देते जाते
कोई मीठी बिसरी यादें
या नन्हा सा तुम दे जाते
नमक बंद इन लिहाफों में
दिल को मेरे ना रख जाते
मीठे आंसू झूठे वादे
मिलने की कसमें दे जाते
या नफरत का एक तमाचा
और खरी खोटी कह जाते
जो तुम आओगे एक पहर को
पहर एक हम सदियों जी जाते
कुछ लोग जरुरी होते कुछ लोगों के लिए
©jagmag
#GoodMorning