White ज्यादा बुरा क्या है?
अच्छा न होते हुए भी अच्छे होने का नाटक करना
या
अच्छा होने का प्रयास ही न करना?
या
अपनी बुराई जानने के बाद भी खुदपर अभिमान करना?
या
इस बनावटी दुनिया में वास्तविक में आपका अच्छा होना?
I think
आपका वास्तविक में अच्छा होना
कारण
क्योंकि जितने आप अच्छे होंगे
उतने ही नीच लोगों से
सामना होगा आपका
और
इस तरह के लोग
हर कहीं है तो आपको ही बदलना पड़ेगा।
बाबूमोशाय
कहीं ज्यादा है तो कहीं है बहुत कम
पर
है हर जगह
©Miss mishra
#Goodevening