Sad Shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

"अकेलापन " क्या होता है अकेलापन अकेला हो जाना और अकेले रह जाने में काफ़ी फर्क होता है मेरे खयाल से , जब हम अकेले होते हैं उस समय बस हम अकेले ही रहना चाहते हैं किंतू जब हम अकेले रह जाते हैं तो यह स्थिति अंदर ही अंदर अथाह कष्ट देती है अकेला पन जहां एक सुकून देता है वहीं दूसरी तरह अकेला रह जाना हमे अथाह पीड़ाओं से बांध देता है, उस समय हम अपनी पीड़ाओं को किसी से कह भी नही सकते किसी से अपनी वेदनाएं साझा नही कर सकते , या यूं कहें कि इस स्थिति में किसी से कुछ कहने का मन ही नही करता , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है ? धीरे धीरे हमे इस अकेलेपन की आदत सी होने लगती है और एक समय आता है की हमे कुछ महसूस ही नही होता बस दिन गुजरते जाते हैं और राते कटती जाती हैं लोगो की हां में हां मिला देते हैं और हल्का सा मुस्कुरा देते हैं और धीरे धीरे एक ऐसा समय भी आता है की हमारी फीलिंग्स भी खतम हो जाती हैं , किसी को न सुनने का मन करता है न सुनाने का , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है? ©पूर्वार्थ

#अकेलापन_भी_बहुत_कुछ_सिखा_जाता_है  "अकेलापन " क्या होता है अकेलापन अकेला हो जाना और अकेले रह जाने में काफ़ी फर्क होता है मेरे खयाल से , जब हम अकेले होते हैं उस समय बस हम अकेले ही रहना चाहते हैं किंतू जब हम अकेले रह जाते हैं तो यह स्थिति अंदर ही अंदर अथाह कष्ट देती है अकेला पन जहां एक सुकून देता है वहीं दूसरी तरह अकेला रह जाना हमे अथाह पीड़ाओं से बांध देता है, उस समय हम अपनी पीड़ाओं को किसी से कह भी नही सकते किसी से अपनी वेदनाएं साझा नही कर सकते , या यूं कहें कि इस स्थिति में किसी से कुछ कहने का मन ही नही करता , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है ?

धीरे धीरे हमे इस अकेलेपन की आदत सी होने लगती है और एक समय आता है की हमे कुछ महसूस ही नही होता बस दिन गुजरते जाते हैं और राते कटती जाती हैं लोगो की हां में हां मिला देते हैं और हल्का सा मुस्कुरा देते हैं और धीरे धीरे एक ऐसा समय भी आता है की हमारी फीलिंग्स भी खतम हो जाती हैं , किसी को न सुनने का मन करता है न सुनाने का , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है?

©पूर्वार्थ
#शायरी #SAD  ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
 एक दिन वही हमसे दूर हो जाएंगे ,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते हैं,
 अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे...

©Sn singhaniya

#SAD

476 View

Tera achanak yun chodke jana Is dil ko gawara nhi Tune kiya tha jo waada ky woh adhura nhi Zindagi me khas the pr aaj pass nahi Aayega tu mudke ky meri yeh aas bewajah Toh nahi Uthega janaza meri mohabbat ka Woh laut aayenge nhi kon samjye is bhete huve ansuon ko ki woh sakhs mere naseeb me likha hi nahi. ©Neelima

#SAD  Tera achanak yun chodke jana 
Is dil ko gawara nhi
Tune kiya tha jo waada ky woh adhura nhi
Zindagi me khas the pr aaj pass nahi 
Aayega tu mudke ky meri yeh aas bewajah Toh nahi
Uthega janaza meri mohabbat ka Woh laut  aayenge nhi 
 kon samjye is bhete huve ansuon ko ki woh sakhs mere naseeb me likha hi nahi.

©Neelima

#SAD

13 Love

#Broken #alone #Dil  ना जाने क्यों टूटे है हम...
आज फिर बिखरे है हम...

सारी दुनिया में आपका ही क्यों दीदार हुआ था..?
पागल दिल ना जाने प्यार कब हुआ था ?

ना मिलने की आश थी..
ना पाने की उम्मीद...

फिर ना जाने क्यों दिल ये टूटा है..

वो ऊपरवाला भी हमें टूटा ना देख पाया है..
हमारी आँखो में आँसु देख...
जैसे खुदा भी आज अपने आँसु ना रोक पाया है..

सच्ची थी मोहब्बत..
इसलिए आज टूटे है हम..
मिलने से पहले ही बिछड़े है हम...।💔

©Anjani Soch

#Broken #Dil #alone

2,567 View

 मोहब्बत के लब्ज़ शांत हो गये
जब मेरे दिल से तुम दूर हो गये 
दिल में छुपकर मेरे 
मुझे अपने दिल से निकाल दिये
क्या थी मेरी गलती 
जो मुझे अपने दिल से निकाल दिये 
मोहब्बत के लब्ज़ शांत कर
क्यों तुम मुझे भूला दिये

©Divyanshu Raj

मोहब्बत के लब्ज़ शांत हो गये जब मेरे दिल से तुम दूर हो गये दिल में छुपकर मेरे मुझे अपने दिल से निकाल दिये क्या थी मेरी गलती जो मुझे अपने दिल से निकाल दिये मोहब्बत के लब्ज़ शांत कर क्यों तुम मुझे भूला दिये ©Divyanshu Raj

72 View

#शायरी  मत छोर मुझे इस हाल में बात मन भी जा।
कोई नहीं चाहेगी तुझे बात मान भी जा।
हुआ है अगर कोई गलती मुझसे बता के जा।
मैं तुझे खुश करने के लिए सब कुछ दे दिया।
पर मेरी मोहब्बत मैं किस चीज की कमी रही 
बता के जा।

©Ali Perwana

मत छोर मुझे इस हाल में बात मन भी जा। कोई नहीं चाहेगी तुझे बात मान भी जा। हुआ है अगर कोई गलती मुझसे बता के जा। मैं तुझे खुश करने के लिए सब कुछ दे दिया। पर मेरी मोहब्बत मैं किस चीज की कमी रही बता के जा। ©Ali Perwana

82 View

Trending Topic