Sad Shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

"अकेलापन " क्या होता है अकेलापन अकेला हो जाना और अकेले रह जाने में काफ़ी फर्क होता है मेरे खयाल से , जब हम अकेले होते हैं उस समय बस हम अकेले ही रहना चाहते हैं किंतू जब हम अकेले रह जाते हैं तो यह स्थिति अंदर ही अंदर अथाह कष्ट देती है अकेला पन जहां एक सुकून देता है वहीं दूसरी तरह अकेला रह जाना हमे अथाह पीड़ाओं से बांध देता है, उस समय हम अपनी पीड़ाओं को किसी से कह भी नही सकते किसी से अपनी वेदनाएं साझा नही कर सकते , या यूं कहें कि इस स्थिति में किसी से कुछ कहने का मन ही नही करता , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है ? धीरे धीरे हमे इस अकेलेपन की आदत सी होने लगती है और एक समय आता है की हमे कुछ महसूस ही नही होता बस दिन गुजरते जाते हैं और राते कटती जाती हैं लोगो की हां में हां मिला देते हैं और हल्का सा मुस्कुरा देते हैं और धीरे धीरे एक ऐसा समय भी आता है की हमारी फीलिंग्स भी खतम हो जाती हैं , किसी को न सुनने का मन करता है न सुनाने का , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है? ©पूर्वार्थ

#अकेलापन_भी_बहुत_कुछ_सिखा_जाता_है  "अकेलापन " क्या होता है अकेलापन अकेला हो जाना और अकेले रह जाने में काफ़ी फर्क होता है मेरे खयाल से , जब हम अकेले होते हैं उस समय बस हम अकेले ही रहना चाहते हैं किंतू जब हम अकेले रह जाते हैं तो यह स्थिति अंदर ही अंदर अथाह कष्ट देती है अकेला पन जहां एक सुकून देता है वहीं दूसरी तरह अकेला रह जाना हमे अथाह पीड़ाओं से बांध देता है, उस समय हम अपनी पीड़ाओं को किसी से कह भी नही सकते किसी से अपनी वेदनाएं साझा नही कर सकते , या यूं कहें कि इस स्थिति में किसी से कुछ कहने का मन ही नही करता , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है ?

धीरे धीरे हमे इस अकेलेपन की आदत सी होने लगती है और एक समय आता है की हमे कुछ महसूस ही नही होता बस दिन गुजरते जाते हैं और राते कटती जाती हैं लोगो की हां में हां मिला देते हैं और हल्का सा मुस्कुरा देते हैं और धीरे धीरे एक ऐसा समय भी आता है की हमारी फीलिंग्स भी खतम हो जाती हैं , किसी को न सुनने का मन करता है न सुनाने का , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है?

©पूर्वार्थ
#शायरी #SAD  ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
 एक दिन वही हमसे दूर हो जाएंगे ,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते हैं,
 अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे...

©Sn singhaniya

#SAD

476 View

#शायरी  मत छोर मुझे इस हाल में बात मन भी जा।
कोई नहीं चाहेगी तुझे बात मान भी जा।
हुआ है अगर कोई गलती मुझसे बता के जा।
मैं तुझे खुश करने के लिए सब कुछ दे दिया।
पर मेरी मोहब्बत मैं किस चीज की कमी रही 
बता के जा।

©Ali Perwana

मत छोर मुझे इस हाल में बात मन भी जा। कोई नहीं चाहेगी तुझे बात मान भी जा। हुआ है अगर कोई गलती मुझसे बता के जा। मैं तुझे खुश करने के लिए सब कुछ दे दिया। पर मेरी मोहब्बत मैं किस चीज की कमी रही बता के जा। ©Ali Perwana

82 View

#शायरी  humne jara hunskar bat kya kar liya log hume aasiqu samajh baithe hai
hum unke divane hai
jinke intejaar me aankhe takiya bhigoti hai
har pal tanhaai ke mousam me jeeti hai

©Divya Patel

😥😥😥😞

122 View

Trending Topic