ना जाने क्यों टूटे है हम...
आज फिर बिखरे है हम...
सारी दुनिया में आपका ही क्यों दीदार हुआ था..?
पागल दिल ना जाने प्यार कब हुआ था ?
ना मिलने की आश थी..
ना पाने की उम्मीद...
फिर ना जाने क्यों दिल ये टूटा है..
वो ऊपरवाला भी हमें टूटा ना देख पाया है..
हमारी आँखो में आँसु देख...
जैसे खुदा भी आज अपने आँसु ना रोक पाया है..
सच्ची थी मोहब्बत..
इसलिए आज टूटे है हम..
मिलने से पहले ही बिछड़े है हम...।💔
©Anjani Soch
#Broken #Dil #alone