Rose
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Rose  जितनी कोशिश लोग रिशतों में एक 
दूसरे को गलत साबित करने 
में करते हैं 
अगर वही कोशिश एक दूसरे को 
 समझने में की जाए तो शायद 
रिश्ते टूट के बिखरें ही ना।

🌴🌼🌺👉💯🌼🌺🌴

राधे -राधे

©Radhe Krishna

#Rose

72 View

#विचार #No_1trending #Rose #no  भले ही आपकी जेब में ₹1 भी ना हो,
लेकिन ख्वाब आप उड़ान 
भरने के देखो।
क्योंकि, 
यदि हौसलों में जान होती है,
तो मुकद्दर खुद-ब-खुद आपका साथ 
देने लगता है।

©writer Sunita.

#Rose #nojoto #no #No_1trending.

131 View

#विचार  फिर जिंदगी की कई सारे ख्वाबो को दफनाकर नए ख्वाब के पौधे लगाने का नाम ही तो है,, " जिंदगी " 🌈

©Ravi vibhute

beautifull qoute,, खुबसूरत अल्फाज,, नोजोतो,, Jyotsna Sharma निवेदिता @Mahi @Meena Singh Meen @Alka Pandey @Rashi

597 View

होता है सबसे खास, लाखों के तोहफों से भी बेशकीमती, जिसे संजो के रख लेते हैं किताब में, जिसे देने और लेने की एक अलग लालसा, और उस पर मन और दिल में बैठा वो डर, ये सब समेटे रहता है अपने ही अंदर, सालों बाद भी मिलता है जब ये, किसी किताब में दबा हुआ सुखा सा, तो स्मरण कर जाता है हर वो हसीन पल, जो कभी जिए थे किसी के संग... ©Shivendra Gupta 'शिव'

#Rose  होता है सबसे खास,
लाखों के तोहफों से भी बेशकीमती,
जिसे संजो के रख लेते हैं किताब में,
जिसे देने और लेने की एक अलग लालसा,
और उस पर मन और दिल में बैठा वो डर,
ये सब समेटे रहता है अपने ही अंदर,
सालों बाद भी मिलता है जब ये,
किसी किताब में दबा हुआ सुखा सा,
तो स्मरण कर जाता है हर वो हसीन पल,
जो कभी जिए थे किसी के संग...

©Shivendra Gupta 'शिव'

#Rose

13 Love

#विचार  किसी भी आत्मा को हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे ,, यही धर्म है🙏

©Ravi vibhute

नेक विचार nojoto quote ,, Jyotsna Sharma निवेदिता

1,114 View

#शायरी #Rose  हम ख़ुद हैं क़ातिल दिल-ऐ नादां के 
किस्सा जब ये याद आया !

पसंद हम ने इक गुलाब किया ।
खत्म हुआ ये सिलसिला ,
उस वक़्त 
दिल को था उस पर गिला  ,

भूला बैठे मोहब्बत हम ,
जब काँटों ने गुलाब के 
जिगर का लहू पीया ।।

©Hitender Daksh

#Rose

584 View

Trending Topic