होता है सबसे खास,
लाखों के तोहफों से भी बेशकीमती,
जिसे संजो के रख लेते हैं किताब में,
जिसे देने और लेने की एक अलग लालसा,
और उस पर मन और दिल में बैठा वो डर,
ये सब समेटे रहता है अपने ही अंदर,
सालों बाद भी मिलता है जब ये,
किसी किताब में दबा हुआ सुखा सा,
तो स्मरण कर जाता है हर वो हसीन पल,
जो कभी जिए थे किसी के संग...
©Shivendra Gupta 'शिव'
#Rose