adhura pyar
  • Latest
  • Popular
  • Video
#L♥️ve #लव  किस्मत की लकीरो को पढ़ना न आता
काश उनमें तेरा नाम लिखा पाता
धड़कन बस तेरा नाम लेती है
............. 
 अब चाहत यही है.. 
काश ए जिंदगी तेरे साथ बिताता.. ।।

©RSridhiRs

#L♥️ve

153 View

#lostlove  पल दो पल का प्यार नही मेरा,उम्र भर का वादा है
सात जन्म तो नहीं देखा,पर इस जन्म का इरादा है।

दिल में हो तुम,और आंखों ने सजाए ख्वाब तेरे हैं,
मेरी जाना,बिन शादी तेरे इश्क में लिए सात फेरे हैं।

ये बातें लगती होंगी तुम्हें महज बातें मगर ये सच है
तुम्हारे साथ चलने का, उम्र भर जीने का इरादा है।

मायूस ना हो जमाने की बातों को सुनकर मेरी जाना
सच्ची प्यार पे अक्सर ही उंगलियां उठाता है जमाना।

रख भरोसा तू मुझ पर कभी दिल ना तोड़ेंगे तुम्हारा
ना रुसवा करेंगे तुम्हें,ना किसी को चाहेगा यार तुम्हारा।

वक्त बदलेगा,बदलेंगे मौसम और नजारे,बदलेगा ये जमाना 
गर कभी बदल जाऊं,मैं तो जो चाहे तुम फिर वो कहना।

हम सिर्फ  तुम्हारे  हैं और  ये जान  भी तुम्हारी  है
दुनिया कर ना पाएगी कभी, ऐसी सच्ची प्रीत हमारी है।।

हां मगर अकेला मेरे बस की बात नहीं,तुम साथ मेरे रहना
किसी और का साथ पाकर कभी मेरा दिल मत तोड़ जाना।

  ।।मेरी जान,तुम मेरी हो मेरी ही रहना,।।

©Shayar Mukesh Kr Tiwari.

#lostlove

91 View

#lostlove  समय और शब्द का उपयोग 
हमेशा सोच-समझ कर 
करना चाहिए 
क्योंकि-वाणी से निकला शब्द 
और हाथों से निकला समय 
कभी वापस नहीं आता।

©R.K sagar

#lostlove

237 View

Kishi ko Kone ka dard kitna.. ✨tell me jitna...😌 ©Naina Verma

#lostlove #Quotes  Kishi ko Kone ka dard kitna..

✨tell me jitna...😌

©Naina Verma

#lostlove

13 Love

ना दौलत ना शौहरत ना कोई व्यापार चाहिए। हम तो दिल के सौदागर है हमे तो बस प्यार चाहिए।। ©M.K.Raj9627

#प्यार #लव  ना दौलत ना शौहरत
ना कोई व्यापार चाहिए।
हम तो दिल के सौदागर है 
हमे तो बस प्यार चाहिए।।

©M.K.Raj9627

#प्यार के सौदागर

12 Love

#hindi_poetry #parastish #Quotes #ghazal #sher  जहाँ  की  भीड़  में  यकता  दिखाई   देता  है 
वो  एक  शख़्स  जो  प्यारा  दिखाई  देता  है

कभी  वो चाँद  जमीं का  मुझे है आता नज़र 
कभी  वो  आईना  रब  का  दिखाई  देता  है

वो ख़ामुशी भी है सुनता  मिरी सदा की तरह
वो   रूह  तक  से   शनासा  दिखाई  देता  है

उसी  के  प्यार में है  दिल की  धड़कनें  रेहन
फ़सील-ए-दिल  पे जो  बैठा  दिखाई  देता है

वो साज़-ए-हस्ती की छिड़ती हुई कोई सरगम
लब- ए- हयात   का  बोसा  दिखाई   देता  है

©Parastish

यकता - अनुपम, अनोखा सदा - आवाज़ शनासा- परिचित रेहन - क़ब्ज़े में होना फ़सील-ए-दिल - दिल की मुंडेर साज़-ए-हस्ती - ज़िन्दगी का संगीत हयात - ज़िन्दगी, बोसा - चुंबन

10,064 View

Trending Topic