Independence Day
  • Latest
  • Popular
  • Video
#IndependenceDay  बूरी नज़र जो उठाई मेरे वतन पर फिर तुम इसका 
सबक देखना,
ये भारत,नया भारत हैं, अब तुम मेरे वतन की 
चमक देखना,

©@Rav¶Nayak_bhatneri

#IndependenceDay motivational shayari

171 View

#IndependenceDay #कोट्स  स्वतंत्रता दिवस 
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
यह देश हमारा है।      
हम सबको प्यारा है।
दिल और जान हमारा है।
मेरा देश महान है।
ये शान हमारा है।
ये हिन्दुस्तान हमारा है।
इस पर जान कुर्बान है।
तिरंगा शान हमारा है।
यह हम सबको प्यारा है।

©billu
#IndependenceDay #कविता  🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💐🙏वन्दे मातरम् 🙏💐

लिखता हूॅ॑ मैं गीत कोई भी, नाम प्रथम भारत का आए।
सबसे प्यारा जग में भारत, विश्व पटल पर पूजा जाए।। 

माँ भारती तुझे प्रणाम है, पूजित हो माँ तुम जन-जन में। 
तेरे कण-कण में पावनता, निर्मलता है जन-गण-मन में।। 
उन्नत मस्तक भारत माँ का, तिरंगा भाल पर लहराए। 
सबसे प्यारा जग में भारत, विश्व पटल पर पूजा जाए।। 

सीमा पर हिमालय खड़ा है, गंगा-यमुना प्राण हमारे। 
सुरगण करते हैं आराधन, नित-नित इसके चरण पखारे।। 
तीर्थों से सजती वसुंधरा, सर्वधर्म मन को हर्षाए।
सबसे प्यारा जग में भारत, विश्व पटल पर पूजा जाए।। 

इसका गौरव वेद ऋचाएं, गीता-रामायण पावन हैं।
साधु संत की है यह माटी, शैल, सरित्, वन मनभावन हैं।। 
वसुधा कोमल भाव समेटे, सबको अपने हृदय बसाए। 
सबसे प्यारा जग में भारत, विश्व पटल पर पूजा जाए।। 

                                                .......सत्येन्द्र शर्मा 'तरंग'

©Satendra Sharma
#IndependenceDay #15augustspecial #15august  मै एक  लफ़्ज़ भी  मर्ज़ी  से कह नही सकता
और एक तुम हो कि आज़ाद कह रहे हो मुझे।

©Meharban  Amrohvi

आज़ादी दिवस दिन आज़ादी का कहा आसानी से आया था सन 57 से 47 तक बादल संग्राम का छाया था हुए कुर्बान मां भारती पर वीर ऐसे बलिदानी थे हजारों माँओ ने अपना जिगरी लाल गवाया था कैसे करूं बयां हाल ए मंजर क्या रहा होगा मानो घर-घर में नदियों सा ही लहू बहा होगा बिन राखी सुनी रही होगी कलाई भाइयों की, छूटा कुमकुम माथे से, मंगलसूत्र उतारा होगा। ©माही मुन्तज़िर

#IndependenceDay  आज़ादी दिवस

दिन आज़ादी का कहा आसानी से आया था 
सन 57 से 47 तक बादल संग्राम का छाया था 
हुए कुर्बान मां भारती पर वीर ऐसे बलिदानी थे
हजारों माँओ ने अपना जिगरी लाल गवाया था

 कैसे करूं बयां हाल ए मंजर क्या रहा होगा 
मानो घर-घर में नदियों सा ही लहू बहा होगा 
बिन राखी सुनी रही होगी कलाई भाइयों की,
छूटा कुमकुम माथे से, मंगलसूत्र उतारा होगा।

©माही मुन्तज़िर
#IndependenceDay #विचार  15 अगस्त को भारत तो आजाद हुआ 
लेकिन आजकल तुम मन के विचार के गुलाम हो 
इसलिए इस   आजादी के महोत्सव पर खुद को आजाद करो
विचारो और मन कि गुलमी से आजादी पा लो।

©Nikita Garg
Trending Topic