Lantern
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ऐटिटूड #विचार  "रोशनी की चाह में कई दिये
जला दिया पर रोशन न कर
सके मेरा चमन
भुझ गये कई दिये मुझे
रोशन करने की चाह में
पर रोशन ना कर सके
मेरा चमन"

©पथिक
#कविता #fatherdaughter #FatherLove #nohindi #father #no  एक शक्श जो मुझ पे जान नही अपने ख्वाब लूटाते है 
वो मेरी विदाई पे रोना चाहते है 
बड़े शौक से वो उस शक्श ढूंढते  है 
जो उनके ख्वाब ले जाते है  
कैसा चलन है इस समाज का
 वो पिता आखों में 
पानी भर बस खड़ा रहे जाते है 
वो एक शक्श है जो मुझ पे जान नही आपने ख्वाब लूटाते है 
वो मेरी विदाई पर रोना चाहते है।

©Poojasingh13728

support me plz #father #love #nojoto #no #FatherLove #fatherdaughter #nohindi nojotohindi

132 View

#पीड़ा  उम्र के अन्तीम पड़ाव मे
बेटे का इन्तजार कर रही हू 
कब आएगा बुढी की  आंखें
पत्थाराने लगी है
कब 
सांस आश छोड़ दे
रोज रात लालटेन जलाये
तुम्हारा इन्तज़ार कर रही हूं
क्योंकि तुम अक्सर 
रात की ट्रेन। से ही 
आते  हो मेरे हाथों का खाना
खकर सुबह निकल पड़ते हो
जब से तुम्हारी गृहस्थी बसी
मेरा इन्तजार खत्म नहीं हुआ
इन्तजार इतना लम्बा ना रेह जाये
मेरी सांस निकल जाये

©Babita Bucha

कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरूरत पड़ी मुझे हर शख्स इत्तेफाक से मजबूर हो गया.. 😐

#dilbechara #Jarurat  कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरूरत पड़ी मुझे
हर शख्स इत्तेफाक से मजबूर हो गया..
😐

Dil ki bate Dil he janta hai #dilbechara #Jarurat

104 Love

Trending Topic