Comedy poem
  • Latest
  • Popular
  • Video
#हास्य_कविता #ज़िन्दगी #nojotoenglish #sad_feelings #nojotohindi #Feeling  हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  पैसा अगर साथ है तो
 कौन देखें कैसा रूप, और क्या रंग है,
 नेता बोलते हैं विकास करेंगे 
गरीब के जेब में नोट भरेंगे,
 विकास की तो क्या बात कहूं 
पाब्लो पिकासो की पेंटिंग भी आज बेरंग है
 पर जो खर्चा रंगों पर हो रहा 
उसे देख अर्थशास्त्री भी दंग हैं।
पैसे के पीछे अब्दुल्ला दीवाना
 कंजूस बोले रसगुल्ला नहीं खाना,
न मैं खाऊंगा,न खाने दूंगा,
ये खुद से कैसी जंग है ?
कमाओ भी,पर न खाओ,,,तब तो,
जिंदगी भर की तपस्या भंग है ।।

©Scolgiatra
 हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  રાશી પર ભરોસો ના કરો સાહેબ, કન્યા રાશી વાળા કન્યા વગર ફરી રહ્યા છે અને સિંહ રાશી વાળાને કુતરા પણ દોડાવે છે !! 😂😂😂😂😂😂😂

©Rathva Sanjay

comedy

150 View

हालत अपनी तंग है, फूटी कौड़ी ना संग है सुनों पंडिताइन 💖 छत पर कपडे सुखाने के लिए तुम जो अपने पंजों पे उचक -उचक के खडी होती हो ना,,कसम से करेजा लुट लेती हो 🙈 लभ्ज यु 😘 ©Tauseem Khan

#हास्य #विचार  हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  सुनों पंडिताइन 💖
छत पर कपडे सुखाने के लिए तुम जो अपने पंजों पे उचक -उचक के खडी होती हो ना,,कसम से करेजा लुट लेती हो 🙈
लभ्ज यु 😘

©Tauseem Khan
 हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  जितना मज़ा सेटिंग को
i love you बोलने में
नहीं आता,,।

जितना मज़ा अपने जिगरी
दोस्त को lawda कहने
में आता है।।

©Pavan Rajput

####जितना मुझे सेटिंग बारे में कहने में नहीं आता आपने मुझे फ्रेंड को लगा कि नहीं मिलता है

37 View

हालत अपनी तंग है, फूटी कौड़ी ना संग है हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं, कल उसके बाप ने मारा था आज भाई आये हुए हैं। ©Gaurav Yadav

#हास्य_कविता #कविता  हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।

©Gaurav Yadav

हालत अपनी तंग है, फूटी कौड़ी ना संग है एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है...? . . बच्चे ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं...! ©Rajat Yadav mzp

#हास्य_कविता #कॉमेडी  हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है...?
.
.
बच्चे ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं...!

©Rajat Yadav mzp
Trending Topic