जीवन एक संघर्ष है जीवन
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes #shayri #shahar #begam #Lakh  "शौहर" लाख भला चाहे तो क्या होता है

वही होता है जो "बेगम" ने कहा होता है

😂🤗

©Tahir Raza

कमाई से सारी फुटानी है प्यारे। लगे ज़िन्दगी ये सुहानी है प्यारे। न हों जेब में एक फूटी जो कौड़ी- जहन्नुम लगे ज़िंदगानी है प्यारे। मज़ा तब ही है जब हों पॉकेट में पैसे। खिले मन तभी जब हों पॉकेट में पैसे। अधूरी रहे न कोई मन की ख्वाहिश- मुरादें मिले जब हों पॉकेट में पैसे। कमाई से ही सब कहानी है प्यारे। रुपैये की दुनिया रूहानी है प्यारे। कमाई से जब हों जमा थोड़ी पूँजी- बुढ़ापे में आती जवानी है प्यारे। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki

#विचार #कमाई  कमाई  से  सारी  फुटानी  है  प्यारे।
लगे  ज़िन्दगी  ये  सुहानी  है  प्यारे।
न हों  जेब में एक  फूटी  जो कौड़ी-
जहन्नुम  लगे  ज़िंदगानी  है  प्यारे।

मज़ा तब ही है जब हों पॉकेट में पैसे।
खिले मन तभी जब हों पॉकेट में पैसे।
अधूरी रहे न  कोई मन की ख्वाहिश-
मुरादें  मिले  जब   हों पॉकेट में पैसे।

कमाई  से ही सब कहानी  है  प्यारे।
रुपैये  की  दुनिया  रूहानी है प्यारे।
कमाई से जब हों जमा थोड़ी पूँजी-
बुढ़ापे  में  आती  जवानी  है  प्यारे।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki

#कमाई

16 Love

अब अपनी यादों से तुझको मैं भुलाऊँगा जितना दिया गम तूने सबको मैं दिखाऊँगा तेरे इस वफ़ाई का हर कर्ज मैं चुकाउंगा तु तो मेरे घर दुल्हन बन कर ना आ सकी पर तु देख मैं तेरे घर जमाई बन के आऊँगा तेरी ही शादी मे मैं, तेरी ननंद को फसाउंगा.... ©Heart Craft

#foreverisalie #loveforever #liverevange #heartcraft #youandme  अब अपनी यादों से तुझको मैं भुलाऊँगा
जितना दिया गम तूने सबको मैं दिखाऊँगा
तेरे इस वफ़ाई का हर कर्ज मैं चुकाउंगा
तु तो मेरे घर दुल्हन बन कर ना आ सकी
पर तु देख मैं तेरे घर जमाई बन के आऊँगा
तेरी ही शादी मे मैं, तेरी ननंद को फसाउंगा....

©Heart Craft
#शायरी #नवश  
याद रखना ....
      जो लड़की शादी से
    पहले करवाचौथ कर
    सकती है .....!
वो मरने से  पहले
 श्राद्व भी कर 
सकती है......!!

©Navash2411

#नवश

91 View

राह संघर्ष की जो चलता है , वो ही संसार को बदलता हैं, जिसने रातों से है जंग जीती... सुबह सूर्य बनकर वही चमकता हैं । 😊 ©नविना सिरमौरी

#विचार  राह संघर्ष की जो
चलता है ,
वो ही संसार को
बदलता हैं,
जिसने रातों से है 
जंग जीती...
सुबह सूर्य बनकर 
वही चमकता हैं ।

😊

©नविना सिरमौरी

संघर्ष

29 Love

जब वो मिलेगी तो उसे रूबरू कराऊंगा अपने हालातों से, बिठाऊंगा दरिया किनारे मिलवाऊंगा अपने जज्बातों से, खुली किताब कर दूंगा अपनी जवानी को सब कुछ बताऊंगा बिन बोले अल्फाजों से, हर वक्त नजर आती है वो ये भी सत्यापित कर दूंगा मुट्ठी भर लम्हों में अब तक के सारे सपने पीरो दूंगा, हर वक्त रहूंगा संग उसके खुद को उसमें खो दूंगा, हां मोहब्बत है उससे हृदय की बात आज मैं आधारों से बोल दूंगा।। ©Mauryavanshi Veer

#Quotes  जब वो मिलेगी तो उसे रूबरू कराऊंगा अपने हालातों से,
बिठाऊंगा दरिया किनारे मिलवाऊंगा अपने जज्बातों से,
खुली किताब कर दूंगा अपनी जवानी को सब कुछ बताऊंगा बिन बोले अल्फाजों से,
हर वक्त नजर आती है वो ये भी सत्यापित कर दूंगा
मुट्ठी भर लम्हों में अब तक के सारे सपने पीरो दूंगा,
हर वक्त रहूंगा संग उसके खुद को  उसमें खो दूंगा,
हां मोहब्बत है उससे हृदय की बात आज मैं आधारों से बोल दूंगा।।

©Mauryavanshi Veer

#Quotes

16 Love

Trending Topic