Girl child shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video
#NationalGirlChildDay #शायरी #womansDay  #Nationalgirlchildday वो पहली औरत कौन रही होगी.....

वो पहली औरत कौन रही  होगी,
 जिसने गलत के खिलाफ आवाज उठाई होगी, 
जिसने पहली बगावत की होगीl
जिसने घूंघट को अपना परचम बनाया होगा।

वो पहली औरत कौन रही  होगी,
जिसने तलवार उठाई होगी,
 जिसने आँख से आँख मिलाई होगी ,
जिसने क्रान्ति का पहला गीत गाया होगा।

वो पहली औरत कौन रही होगी, 
जिसने खुद के लिए आवाज़ उठाई होगी,
 जिसको सजना संवरना न आया होगा ,
जिसको दुल्हन बनना न भाया होगा।

वो पहली औरत कौन रही  होगी,
 जिसने खुद का घर बनाया होगा ,
जिसने खुद अपने दम पर पहला अनाज उगाया होगा,
 जिसने खुद परिवार का बोझ उठाया होगा।

©anuragbauddh
 #Nationalgirlchildday तुम कहो तो हसे तुम कहो तो रोयेंगे
तुम कहो तो खाए तुम कहो तो सोयेंगे,
हम लड़किया है साहब,
कटपुतलियाँ नहीं!
~Joyous Jaya Rauniyar

©Jaya Uncaptured

लड़की♥️ #feelings #Emotional #Pain #Life #Life_experience #nojotohindi #Nojoto #girl #Right #Quotes

187 View

#बलिकदिवस #NationalGirlChildDay  #Nationalgirlchildday  सुन ओ बेटी।
जन्म तो तूने ले लिया लेकिन जीने का अधिकार क्यों ना लायी,
बेटा-बेटी एक समान है कहकर भी समाज ने तुझको ठुकराई।

कभी नन्ही परी तो कभी प्यारी सी चिडिया सुनकर तू इठलाई,
फिर पंख फैलाकर मुक्त गगन में उड़ने की स्वीकृति क्यों ना लायी।

नन्ही सी प्यारी सी तूने भी तो दो-दो अंखियाँ पायी,
जब दायरा बढाया तूने देखने का तो भला धुँध ही धुँध क्यों छायी।

बचपन से ही हरदम तू रानी बेटी सुनकर बहुत इतरायी,
लेकिन फिर स्वयं की रक्षा के लिये झांसी की रानी क्यों ना बन पायी।

जो काम सिर्फ लड़के कर सकते थे वो हर काम तू करके दिखलाई,
तब फिर तू बेटी ही क्यों नहीं आखिर बेटा क्यों कहलाई।

इस जग में तेरी भूमिका की ना कर पाया कोई भरपाई,
फिर भी ना जाने क्यों तू कहलाई हर जगह ही पराई।

तेरे पिता ने जिस दिन के लिये जोड़ रखी थी पायी पायी,
फिर तू तो उस दिन भरपेट खाना तक भी ना खा पायी।
 
सुन ओ बेटी।
तुने जन्म तो ले लिया लेकिन कोख से बाहर क्यों ना आ पायी,
कोख से बाहर क्यों ना आ पायी।।

©khushboo naroliya
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस #NationalGirlChildDay #कविता #Trending #poem  #Nationalgirlchildday नन्हें नन्हें कदम लेकर आई वो जब इस दुनिया में,
सोचा होगा उसने कि देख उसे सब खुश होंगे,
पर ऐसा ना था कुछ खुश थे, कुछ नाटक कर रहे थे,
फिर भी उसके मासूम चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी ।
क्या कसूर है उसका जो उसके जन्म लेते ही 
कुछ के जज़्बात बदल गए, 
इसलिए कि वो बेटी है जिसके कारण
 कुछ के अंदाज ही बदल गए ।
ये कैसा समाज है जो इतना भेद भाव करता है,
बेटा होने पर बधाइयां बेटी पर ताने कसता है ।
ये कैसी सोच लिए फिरते है इनको किसका गुमान है,
क्या बेटियां कुछ नहीं सिर्फ बेटे ही अभिमान है ।
शर्म आती है ऐसे लोगों पर जिनकी ऐसी सोच है,
बेटे ही सब कुछ है और बेटियां पैर की मोंच है ।
बेटियों ने जो किया है वो बेटे नहीं कर पाए,
सिर्फ ये झूठी शान है कि बेटे ही सब कर पाए ।
फिर क्यों इसे अपनाने में इतना झिझका जाता है,
फिर क्यों इसे दुलारने में इतना सोचा जाता है ।
क्या इसे हक नहीं इस दुनिया में आने का,
क्यों इसके जन्म पर माँ को दुत्कारा जाता है ।
बेटा हो या बेटी दोनों ही एक समान,
बेटा अगर शान है तो बेटी है स्वाभिमान ।

©तुषार "बिहारी"

नन्हें नन्हें कदम लेकर आई वो जब इस दुनिया में, सोचा होगा उसने कि देख उसे सब खुश होंगे, पर ऐसा ना था कुछ खुश थे, कुछ नाटक कर रहे थे, फिर भी उसके मासूम चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी । क्या कसूर है उसका जो उसके जन्म लेते ही कुछ के जज़्बात बदल गए, इसलिए कि वो बेटी है जिसके कारण कुछ के अंदाज ही बदल गए । ये कैसा समाज है जो इतना भेद भाव करता है, बेटा होने पर बधाइयां बेटी पर ताने कसता है ।

47 View

#मराठीकविता #NationalGirlChildDay  #Nationalgirlchildday मुलगी झाली हो मुलगी झाली
सुंदर नाजूक अशी फुलाची कळी झाली हो
ईवलेसे डोळे ईवलेसे कान
ईवलीशी अशी परी झाली हो
आईच्या पोटचा गोळा अन्
बापाच्या काळजाचा तुकडा झाली हो
पुण्याईने घरी लक्ष्मी आली हो
दुडूदुडू धावाया, मुळूमुळू रडाया
हात हाती घेऊनी चालाया आली हो
बोल बोबडे बोल सतत एकावया
प्रेमाच्या ओलाव्याने, मायेने सांभळाया
एक अनमोल गोड गोजिरी आली हो...

©Mysterious vision

#Nationalgirlchildday मुलगी झाली हो मुलगी झाली सुंदर नाजूक अशी फुलाची कळी झाली हो ईवलेसे डोळे ईवलेसे कान ईवलीशी अशी परी झाली हो आईच्या पोटचा गोळा अन् बापाच्या काळजाचा तुकडा झाली हो पुण्याईने घरी लक्ष्मी आली हो दुडूदुडू धावाया, मुळूमुळू रडाया हात हाती घेऊनी चालाया आली हो बोल बोबडे बोल सतत एकावया प्रेमाच्या ओलाव्याने, मायेने सांभळाया एक अनमोल गोड गोजिरी आली हो... ©Mysterious vision

27 View

#NationalGirlChildDay #विचार #nojato #viral  #Nationalgirlchildday में आप सभी से निवेदन करता हूं कि
अगर किसी को बेटी हो तो उसको मारे nhi
नही कही बाहर फेंके
मुझे दे देना 
Toni 6376080715

©Toni

support girl'😔😔 #viral #nojato

327 View

Trending Topic