Life stories
  • Latest
  • Popular
  • Video

मंजिल मिल ही जाएगी एक दिन चलते चलते प्रयास करते करते नाकाम तो वो हुए जिन्होने कोशिश छोड़ दी ! ©–Muku2001

#Mountains #muku2001 #Quotes  मंजिल मिल ही जाएगी 
एक दिन चलते चलते 
प्रयास करते करते 
नाकाम तो वो हुए 
जिन्होने कोशिश छोड़ दी !

©–Muku2001

चलते रहो तो रास्ते बनते जाएंगे हर मुश्किल के आगे दीप जलते जाएंगे, हवा के रुख से डरना नहीं कभी भी जो सपने हैं आपके वो सच होते जाएंगे, हालात कैसे भी हो बदल ही जाएंगे । ©Harshit Tyagi

 चलते रहो तो रास्ते बनते जाएंगे
हर मुश्किल के आगे दीप जलते जाएंगे,
हवा के रुख से डरना नहीं कभी भी
जो सपने हैं आपके वो सच होते जाएंगे,
हालात कैसे भी हो बदल ही जाएंगे ।

©Harshit Tyagi

चलते रहो तो रास्ते बनते जाएंगे हर मुश्किल के आगे दीप जलते जाएंगे, हवा के रुख से डरना नहीं कभी भी जो सपने हैं आपके वो सच होते जाएंगे, हालात कैसे भी हो बदल ही जाएंगे । ©Harshit Tyagi

13 Love

#इश्क #Motivational #mohabbat #muku2001 #PARENTS #Quote  अगर सुकून पाना है
तो तुम भी हमारी तरह 
रूह के रिश्ते को समझ जाओ 
इश्क मोहब्बत छोड़, 
माँ बाप के लिए निखर जाओ !

©–Muku2001
#YourQuoteAndMine #Life_experience #Mountains #nojohindi #2023Recap #Success  जिंदगी तुम रोज 
नए सवाल लेकर आती हों
 और जबाव नहीं दे 
तो जिंदगी में बवाल कर जाती हों,
हकीकत में क्या हकीकत हैं 
 ये तुम रोज बताती हों, 
और कैसे जीना और कैसे नहीं
ये तुम रोज दिखाती हो, 
तभी तो जिंदगी तारीफ हैं तुम्हारी
क्योंकी तुम रोज
कुछ न कुछ नया सिखाती हों!

©– Muku2001

कुछ यादें कुछ इश्क और बेपरवाह सी जिंदगी हवा के रुख कि तरह,लापरवाह सी जिंदगी आँखों मे कशिश और कैदी बनाने कि आदत राज कुछ ज़ख्म देकर करें वो तबाह सी जिंदगी ©Saurabh Raj Sauri

 कुछ यादें कुछ इश्क और बेपरवाह सी जिंदगी
हवा के रुख कि तरह,लापरवाह सी जिंदगी 
आँखों मे कशिश और कैदी बनाने कि आदत
 राज कुछ ज़ख्म देकर करें वो तबाह सी जिंदगी

©Saurabh Raj Sauri

तबाह सी जिंदगी

12 Love

#शायरी #नवश  
यूं न कर तेज़ हवाओं के हवाले मुझको
रेत का घर हूँ बिखरने से बचा ले मुझको

©Navash2411

#नवश

93 View

Trending Topic