"जिंदगी तुम रोज
नए सवाल लेकर आती हों
और जबाव नहीं दे
तो जिंदगी में बवाल कर जाती हों,
हकीकत में क्या हकीकत हैं
ये तुम रोज बताती हों,
और कैसे जीना और कैसे नहीं
ये तुम रोज दिखाती हो,
तभी तो जिंदगी तारीफ हैं तुम्हारी
क्योंकी तुम रोज
कुछ न कुछ नया सिखाती हों!
©– Muku2001
"