प्यार में  तोहफ़ा
  • Latest
  • Popular
  • Video

काश कुछ ऐसा हो जाए उसके घर की दीवार गिर जाए। बहाना मदद का हो मुझे उससे मिलने का बहाना मिल जाए ।। ©Dinesh Sharma Jind Haryana

#काश #लव  काश कुछ ऐसा हो जाए 
उसके घर की दीवार गिर जाए।
बहाना मदद का हो मुझे उससे 
मिलने का बहाना मिल जाए ।।

©Dinesh Sharma Jind Haryana

#काश

13 Love

#प्यार #लव  प्यार भी कितना अजीब होता है न
जहाँ दो अनजान इक दूजे के 
दिल मे बस  जाते हैं.. 
फीकी पड़ी जिंदगी मे रंग भर जाते है
इक दूजे मे डुब जाते हैं इस कदर
फिर एक दूजे बिन जी नही पाते हैं
कभी आये जो मुस्किल घड़ी
बिना किसी की परवाह किये
एक दूजे का साथ निभाते हैं..  
 .................... 
ये अपने प्यार से बेहद प्यार करते हैं.. ।।

©RSridhiRs
#વિચારો  જ્યારે તમે કોઈ ને ખૂબ જ પ્રેમ કર્યો હોય
પણ સામે વાળું વ્યક્તિ જ્યારે તમને
નઈ પણ તમારા સ્થિતિ ને જ પ્રેમ કરતી હોય
અને આપણે જ્યારે આપણા ખાસ મિત્રો સાથે
આનું સમાધાન માંગીએ ત્યારે ઈ કહે
એને તું ભૂલી જા નઇતો તને ટોપી પહેરાવી
જતી કે જતો રહેશે તું સમજ...પછી જે 
સ્થિતિ થાય ઈ હમણાં એક સંગીત માં 
સમજાશે....

©RjSunitkumar

દિલ થી

91 View

चाहत-ए-दीदार में हम रोज उनकी गलियों से गुजरते थे उनकी एक झलक पाने की खातिर घंटो उनका इंतजार किया करते थे शायद उन्हें भी मालूम था की हम उन पर मरते थे या यूं कहूं वो भी मन ही मन हमसे प्यार करते थे शायद यही वजह थी वो भी हर रोज सज संवर कर घर से निकलते थे पर सच कहें जनाब उनसे अपने इश्क का इजहार हम कर नही पाए क्योंकि इजहार के बाद शायद उनकी एक झलक को भी तरस जाए इस बात से डरते थे ©Sajan

#कविता #चाहत  चाहत-ए-दीदार में हम रोज उनकी गलियों से गुजरते थे
उनकी एक झलक पाने की खातिर 
घंटो उनका इंतजार किया करते थे

शायद उन्हें भी मालूम था की हम उन पर मरते थे
या यूं कहूं वो भी मन ही मन हमसे प्यार करते थे

शायद यही वजह थी वो भी हर रोज सज संवर कर
घर से निकलते थे

पर सच कहें जनाब 
उनसे अपने इश्क का इजहार हम कर नही पाए
क्योंकि इजहार के बाद शायद 
उनकी एक झलक को भी तरस जाए 
इस बात से डरते थे

©Sajan

#चाहत-ए-दीदार

12 Love

 ......................

©Bhuvi Vir

...................... ©Bhuvi Vir

92 View

#शायरी  ,,,,,,,,,,,,Wrong   Investment

Wrong,,,,,,, Place,,,,,,,

गलतियों के साथ मैंने सारी उम्र बिता डाली ।
गलत थे जमाने से काफी उम्मीद लगा डाली ।
परेशान रहा खुद की जरूरत ना समझ सका ।
खुद ही अपने आप को उम्रकैद करा डाली ।

******!!!!!,,Big,,, Losses,, of,,my,, life,,,,!!!!!*****

©Vickram

बुरी तकदीर,,,,

92 View

Trending Topic