dil ki baat
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  
 जब तुम मेरे साथ हो 
 हर वो पल खूबसूरत है
दिलो जान से फिदा हु 
 बस यही तो हकीकत है

(अनुराधा की कलम से)

©thakur anuradha. singh

#

171 View

#loV€fOR€v€R #लव  पता नहीं किस पापा की परी ने
 
दुआ में मांग रखा है खुदा से
 
साला सैकड़ों में भी कोई 

पसंद ही नहीं आती

©K R SHAYER

#loV€fOR€v€R दुआ में मांग लिया मुझे 🥰 muskan Kumari @sana naaz @Anjali Maurya Dhanraj Gamare udass Afzal khan

126 View

#પ્રેમ  જરૂરી નથી કે ખુશી આપે તેની સાથે જ પ્રેમ થાય
जरूरी नहीं की खुशी दे उसी के साथ इश्क हो
કારણકે ખરો પ્રેમ તો દિલ તોડનાર સાથે જ 
क्यों की सच्चा इश्क दिल को तोड़ दे उसी
થઈ જતો હોય છે....
के साथ ही हो जाता है।

©RjSunitkumar

दिल से

171 View

["राह देखते_देखते"] सोचा था अपने दिल की गहराई में जाकर तेरी आवाज़ लिखूँ मगर वक़्त से पहले धड़कन रुक गई तेरी राह देखते _देखते ©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

#Shayar #alone  ["राह देखते_देखते"]
सोचा था अपने दिल की गहराई में जाकर 
तेरी आवाज़ लिखूँ
मगर वक़्त से पहले धड़कन रुक गई तेरी 
राह देखते _देखते

©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

#alone #Shayar

13 Love

 वो थी महलों की रानी हम रस्ते के फकीर

मोहब्बत की कीमत कुछ ऐसी रही 

एक दिल था वो भी हार बैठे

 @S.B. created

©दिल के अरमान

वो थी महलों की रानी हम रस्ते के फकीर मोहब्बत की कीमत कुछ ऐसी रही एक दिल था वो भी हार बैठे @S.B. created ©दिल के अरमान

189 View

शिकायत अगर लफ़्ज़ों में हो तो मसले सुलझ जाते हैं, शिकायतें अगर चुप्पी में हो तो वो भी उलझ जाते हैं। बैठ कर दूर कर लो अपनी सारी गलत फहमियां, कई बार हम बेवज़ह ही अपनों से दूर हो जाते हैं। ग़लत समझ लेना बहुत ही आसान होता है, और कई बार सही समझने में अरसे बीत जाते हैं। ये ज़िंदगी चार दिन की है दोस्तों, चलो फिर से हम आज हर बाजी जीत जाते हैं। ©Richa Dhar

#कविता  शिकायत अगर लफ़्ज़ों में हो तो मसले सुलझ जाते हैं,
शिकायतें अगर चुप्पी में हो तो वो भी उलझ जाते हैं।
बैठ कर दूर कर लो अपनी सारी गलत फहमियां,
कई बार हम बेवज़ह ही अपनों से दूर हो जाते हैं।

ग़लत समझ लेना बहुत ही आसान होता है, 
और कई बार सही समझने में अरसे बीत जाते हैं।
ये ज़िंदगी चार दिन की है दोस्तों, 
चलो फिर से हम आज हर बाजी जीत जाते हैं।

©Richa Dhar

शिकायत

17 Love

Trending Topic