Modi ji ki dua
  • Latest
  • Popular
  • Video
#modi_nation #election  बातें जीत हार तक होती तो बेसक मै हार जाता,
बात जब राष्ट्र की है तो मै कैसे हार जाऊ,
नहीं प्यारी है मुझे सत्ता और उसके ऐसो आराम,
बस राष्ट्र के दलालो से अपनों को बचाने की ठाने बैठा हु,
मै हारा हु मेरे अपनो से,सोते हुए कुछ सपनो से,
मैने भी ठानी है ,
कैसे भी करके मेरे अपनों को ही जगानी है,
बैर नही किसी से मेरा,
बस गद्दारों की अब खैर नहीं।

©मलंग

#modi_nation

180 View

#शायरी #मोदी #sanatandharm #election #Hindi #Hindu  नागवार तो है ये तरीका तो मुझे , मगर 
मेरे लोगों को अकेला छोड़ नही सकता

©Garg Rohit

देशहित मे मतदान किया•••• ऐसा स्टेटस देखते ही समझ जाओ वोट कहाँ गिरा है•••• ©डॉ सुमन

 देशहित मे मतदान किया••••
ऐसा स्टेटस देखते ही समझ जाओ वोट कहाँ गिरा है••••

©डॉ सुमन

देशहित मे मतदान किया•••• ऐसा स्टेटस देखते ही समझ जाओ वोट कहाँ गिरा है•••• ©डॉ सुमन

13 Love

पूर्वजो के पापों का होगा सुधार, भविष्य की पीढ़ी का होगा उद्धार l राष्ट्रहित में मतदान को सब है तैयार, देश कहे अबकी बार 400 पार l ©Kavi Kapil Gupta

#कविता #dESHIPOETRY #ModiJi #Modi  पूर्वजो के पापों का होगा सुधार, 
भविष्य की पीढ़ी का होगा उद्धार l
राष्ट्रहित में मतदान को सब है तैयार, 
देश कहे अबकी बार 400 पार l

©Kavi Kapil Gupta

धुँआ जो उज्जवला घरों से उठ रहा है न पूरे "शहरों" में छाए तो हमें कहना मुहब्बत की नई दुकान जो खुल रहा है यह देश में नफ़रत न फैलाए तो कहना "विपक्षियों" के तेबर जो दिख रहा है फिर से 'नरेंद्र मोदी' न आए तो कहना ©अनुषी का पिटारा..

#अनुषी_का_पिटारा #विचार #Modi  धुँआ जो उज्जवला घरों से उठ रहा है
 न पूरे "शहरों" में छाए तो हमें कहना
 मुहब्बत की नई दुकान जो खुल रहा है
 यह देश में नफ़रत न फैलाए तो कहना 
  "विपक्षियों" के तेबर जो दिख रहा है
 फिर से 'नरेंद्र मोदी' न आए तो कहना

©अनुषी का पिटारा..

भाजपा पर मेरी कुछ पंक्तियाँ ॥ जय भाजपा अजेय भाजपा लाखों में एक भाजपा सबसे नेक भाजपा हर कार्यकर्ता की आन बान शान भाजपा पहचान भाजपा सम्मान भाजपा जय भाजपा अजेय भाजपा ॥ ©Writer Abhishek Anand 96

#समाज  भाजपा पर मेरी कुछ पंक्तियाँ ॥ 

जय भाजपा अजेय भाजपा
लाखों में एक भाजपा सबसे नेक भाजपा 
हर कार्यकर्ता की आन बान शान भाजपा 
पहचान भाजपा सम्मान भाजपा 

जय भाजपा अजेय भाजपा ॥

©Writer Abhishek Anand 96

राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित, जन सेवा हेतु संकल्पित और भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

17 Love

Trending Topic