Sign in
break up shayari quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे पता था, बिछड़ गए तो फिर कभी बात नहीं होगी. मिटा तो नहीं सकते कभी आपके लम्हों को, पर ये भी मालूम था कि कभी मुलाकाल नहीं होगी💔🌸 ©अभी कुछ बाकी हैं

#SAD  हम दोनों बराबर के जिद्दी थे पता था,
बिछड़ गए तो फिर कभी बात नहीं होगी.
मिटा तो नहीं सकते कभी आपके लम्हों को,
पर ये भी मालूम था कि कभी मुलाकाल नहीं होगी💔🌸

©अभी कुछ बाकी हैं

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे पता था, बिछड़ गए तो फिर कभी बात नहीं होगी. मिटा तो नहीं सकते कभी आपके लम्हों को, पर ये भी मालूम था कि कभी मुलाकाल नहीं होगी💔🌸 ©अभी कुछ बाकी हैं

19 Love

मेरी खामोशियाँ और तेरा रूठ जाना आहिस्ता आहिस्ता दिल का टूट जाना ये मोड़ ज़िंदगी का सोचा न था हमनें जन्मों का बंधन दो पल में छूट जाना ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#खामोशियाँ #शायरी  मेरी खामोशियाँ और तेरा रूठ जाना 
आहिस्ता आहिस्ता दिल का टूट जाना 
ये मोड़ ज़िंदगी का सोचा न था हमनें 
जन्मों का बंधन दो पल में छूट जाना

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
 जब रिश्तों में दूरियां बढ़ती है
 तो गलतफहमियां भी बढ़ जाती है 
फिर लोगो को वो भी सुनाई देता है 
जो हम कहते भी नही है

©D. J.

zindagi sad shayari

108 View

इश्क़ में जब कभी रुसवाई होगी, आशिकों में तब जुदाई भी होगी। ©Dil_ki.dastaan

#जुदाई #आशिक #लव #SAD  इश्क़ में जब कभी रुसवाई होगी,
आशिकों में तब जुदाई भी होगी।

©Dil_ki.dastaan

क्या क्या मेरा मेरे दिलदार लौटा पाओगे तुम दिल्लगी का शिकार मेरी हार लौटा पाओगे तुम मुद्द्त हुई लौटे हो 'मुझे भूल जाओ' कहने को मेरा बरसों का वो इंतजार लौटा पाओगे तुम तुम्हारी राह देखते देखते थक कर पथरा गईं मेरी आँखों से बही जलधार लौटा पाओगे तुम आती जाती रहीं तुम्हारी उम्मीद में कैसे कैसे मेरी स्वासों के तार तार लौटा पाओगे तुम जिस बेरुखी से कह गए भूल जाने को मुझे मेरा करार,एतबार,मेरा प्यार लौटा पाओगे तुम ©अज्ञात

#प्यार #शायरी  क्या क्या मेरा मेरे दिलदार लौटा पाओगे तुम 
दिल्लगी का शिकार मेरी हार लौटा पाओगे तुम 

मुद्द्त हुई लौटे हो 'मुझे भूल जाओ' कहने को 
मेरा बरसों का वो इंतजार लौटा पाओगे तुम 

तुम्हारी राह देखते देखते थक कर पथरा गईं 
मेरी आँखों से बही जलधार लौटा पाओगे तुम 

आती जाती रहीं तुम्हारी उम्मीद में कैसे कैसे 
मेरी स्वासों के तार तार लौटा पाओगे तुम 

जिस बेरुखी से कह गए भूल जाने को मुझे 
मेरा करार,एतबार,मेरा प्यार लौटा पाओगे तुम

©अज्ञात

मेरे बाप ने लॉकडाउन के फूल खुश होकर ले लिया हाथ में मेरी मां ने कुएं में डालने के लिए सीक ले लिए सीधे हाथ में अब चौकी थाने के चक्कर काट कर जेल भी चला जाऊंगा मैं पुरा घर परेशान है जब से उसका हाथ ले लिया अपने हाथ में ©DANVEER SINGH DUNIYA

#SAD  मेरे बाप ने लॉकडाउन के फूल खुश होकर ले लिया हाथ में
मेरी मां ने कुएं में डालने के लिए सीक ले लिए सीधे हाथ में
अब चौकी थाने के चक्कर काट कर जेल भी चला जाऊंगा मैं
 पुरा घर परेशान है जब से उसका हाथ ले लिया अपने हाथ में

©DANVEER SINGH DUNIYA

बड़ा दुःख

14 Love

Trending Topic