Kashmir Attack Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes  जिस द्वार पर भजन कीर्तन हुआ करता है 
उसी द्वार पर जाने वाले भक्तो पे बम बाड़ी होता  है

©A K Patel

वैष्णो देवी आतंक वादी हमला

162 View

आग लगाने के बाद धुएँ की शिकायत करना, शायद इसी को दुनियादारी कहते हैं.. 🥺 ©Sarfaraj idrishi

 आग लगाने के बाद धुएँ की शिकायत करना, 
शायद इसी को दुनियादारी कहते हैं..


🥺

©Sarfaraj idrishi

आग लगाने के बाद धुएँ की शिकायत, शायद इसी को दुनियादारी कहते हैं..@Priya शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) ༆☬ȼħħøŧᵾ☬༒꧂ कुमार रंजीत (मनीषी) @Ramavtar Kushwah

16 Love

'' लिखा है जो लहू से वो हलफनामा नही भुला, मोहब्बत याद है लेकिन में पुलवामा नही भुला!"❤️🇮🇳 ©Nikhil nitin (Raja)

#पुलवामा_शहीदो_को_नमन #Quotes  '' लिखा है जो लहू से वो हलफनामा नही भुला,
मोहब्बत याद है लेकिन में पुलवामा नही भुला!"❤️🇮🇳

©Nikhil nitin (Raja)

सुनो सरकार अभी आजादी अधूरी है। उनका सम्मान लौटाना अभी जरूरी है।। ओ विदेशी नही जो अपने घर मे सरणार्थी है। कश्मीरी पंडितों के घर वापसी जरूरी है।। संदीप राजा ©Sandeep Raja

#शायरी  सुनो सरकार अभी आजादी अधूरी है।
उनका सम्मान लौटाना अभी जरूरी है।।
ओ विदेशी नही जो अपने घर मे सरणार्थी है।
कश्मीरी पंडितों के घर वापसी जरूरी है।।


संदीप राजा

©Sandeep Raja

कश्मीर

9 Love

चार दिन की जिंदगी मैं किस से कतरा के चलूँ... खाक हूँ, मैं खाक पर क्या खाक इतरा के चलूँ..!! ©अंशुल(लफ्ज़)

#Life_experience  चार दिन की जिंदगी मैं किस से कतरा के चलूँ...

खाक हूँ, मैं खाक पर क्या खाक इतरा के चलूँ..!!

©अंशुल(लफ्ज़)

life is nothing's bt this is something let's understand and injoy it Sarla singh @Kaju Gautam dhyan mira @Nidhi Singh 😌Dil_ke_Alfaz😌💔😔

42 Love

मारने को पत्थर सेना को, इनका कलेजा नहीं पसीजा। इससे ज्यादा अब ओर यारों, इंसान कितना बनेगा कमीना। खाने की थाली में छेद करना, इनकी खासियत हो गयी हैं। भूखे नंगे देश से दोस्ती की, इन्हे गन्दी आदत हो गयी हैं। वो खुद भूखा नंगा मुल्क हैं, तुम्हे क्या रोटी खिलाएगा। खुद को मांग रहा सभी से, तुमसे भी भीख मंगवाएगा। हक की बात तुम्हारे मुंह से, अब अच्छी नहीं लगती हैं। कश्मीरी पंडितो की दुर्दशा, जिन्हे सच्ची नहीं लगती हैं । कश्मीर हिन्दुस्तान का हिस्सा, था और हमेशा ऐसे ही रहेगा, करेगा जो मेरे देश से गद्दारी, सेना की गोली से यूहीं मरेगा तरक्की करने के ख्वाब पालो, जाहिलो जैसा ये काम ना करो, कोसें आने वाली पीढ़ियां तुम्हे, इतिहास में ऐसा नाम ना करो। -Keshav

#IndianArmy #kashmir #army #poem  मारने को पत्थर सेना को,
इनका कलेजा नहीं पसीजा।
इससे ज्यादा अब ओर यारों,
इंसान कितना बनेगा कमीना।

खाने की थाली में छेद करना,
इनकी खासियत हो गयी हैं।
भूखे नंगे देश से दोस्ती की,
इन्हे गन्दी आदत हो गयी हैं।

वो खुद भूखा नंगा मुल्क हैं,
तुम्हे क्या रोटी खिलाएगा।
खुद को मांग रहा सभी से,
तुमसे भी भीख मंगवाएगा।

हक की बात तुम्हारे मुंह से,
अब अच्छी नहीं लगती हैं।
कश्मीरी पंडितो की दुर्दशा,
जिन्हे सच्ची नहीं लगती हैं ।

कश्मीर हिन्दुस्तान का हिस्सा,
था और हमेशा ऐसे ही रहेगा,
करेगा जो मेरे देश से गद्दारी,
सेना की गोली से यूहीं मरेगा 

तरक्की करने के ख्वाब पालो,
जाहिलो जैसा ये काम ना करो,
कोसें आने वाली पीढ़ियां तुम्हे,
इतिहास में ऐसा नाम ना करो।

-Keshav

kashmiri patharbaj 😡😡 #kashmir #IndianArmy #army

17 Love

Trending Topic